{"_id":"694c3899e742e2befd082c85","slug":"education-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-150519-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: पोर्टल में तकनीकी अपडेट के चलते आरटीई में अटकी आवेदन प्रक्रिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: पोर्टल में तकनीकी अपडेट के चलते आरटीई में अटकी आवेदन प्रक्रिया
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 25 Dec 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर मुफ्त प्रवेश की प्रतीक्षा कर रहे अभिभावकों का इंतजार और लंबा हो गया है। विभागीय पोर्टल में तकनीकी अपडेट और बदलाव के चलते नए शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो सकी है।
शासन स्तर पर आरटीई पोर्टल को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं। इस बार बच्चों की अपार आईडी का सृजन और अभिभावकों के आधार कार्ड का ऑनलाइन सत्यापन अनिवार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया में एक अतिरिक्त चरण भी जोड़ा गया है। पहले जहां चार चरणों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी होती थी। वहीं अब इसे पांच चरणों में संपन्न किया जाएगा। नए प्रावधान के तहत पांचवें चरण में उन बच्चों को भी प्रवेश का अवसर मिलेगा, जो अपने वार्ड या ग्राम पंचायत से बाहर के स्कूलों में दाखिला लेना चाहते हैं। शर्त यह है कि वहां सीटें खाली रह जाएं। बताया जा रहा है कि पोर्टल अपडेट होने में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है। शासन से निर्देश मिलते ही आवेदन की समय-सारिणी जारी कर दी जाएगी। जिले के करीब 569 निजी स्कूलों में आरटीई के तहत गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाना है। बीएसए रोशनी सिंह ने बताया कि पोर्टल अपडेट पूरा होते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।
Trending Videos
शासन स्तर पर आरटीई पोर्टल को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं। इस बार बच्चों की अपार आईडी का सृजन और अभिभावकों के आधार कार्ड का ऑनलाइन सत्यापन अनिवार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया में एक अतिरिक्त चरण भी जोड़ा गया है। पहले जहां चार चरणों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी होती थी। वहीं अब इसे पांच चरणों में संपन्न किया जाएगा। नए प्रावधान के तहत पांचवें चरण में उन बच्चों को भी प्रवेश का अवसर मिलेगा, जो अपने वार्ड या ग्राम पंचायत से बाहर के स्कूलों में दाखिला लेना चाहते हैं। शर्त यह है कि वहां सीटें खाली रह जाएं। बताया जा रहा है कि पोर्टल अपडेट होने में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है। शासन से निर्देश मिलते ही आवेदन की समय-सारिणी जारी कर दी जाएगी। जिले के करीब 569 निजी स्कूलों में आरटीई के तहत गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाना है। बीएसए रोशनी सिंह ने बताया कि पोर्टल अपडेट पूरा होते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
