{"_id":"696221ff032f1b64560a9f09","slug":"eight-year-old-boy-was-assaulted-by-his-cousin-and-another-teenager-in-pilibhit-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: आठ साल के मासूम से चचेरे भाई और एक अन्य किशोर ने किया कुकर्म, वीडियो भी बनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: आठ साल के मासूम से चचेरे भाई और एक अन्य किशोर ने किया कुकर्म, वीडियो भी बनाया
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 10 Jan 2026 03:25 PM IST
विज्ञापन
सार
पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र से शर्मनाक घटना सामने आई है। एक किशोर ने दोस्त के साथ मिलकर अपने चचेरे भाई के साथ कुकर्म किया। आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया। पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को पकड़ लिया।
सांकेतिक
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में चचेरे भाई और गांव के ही एक अन्य किशोर ने घर के समीप खेल रहे आठ साल के बालक को गन्ने के खेत में खींचकर कुकर्म किया। आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया। घटना की जानकारी किसी को देने पर बालक को जान से मारने की धमकी दी गई। बालक ने घर पहुंचकर मां को आपबीती बताई। बाहर से मजदूरी कर लौटे बालक के पिता ने दोनों बाल अपचारी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने बालक का मेडिकल कराकर आरोपियों को बाल सुधार केंद्र भेज दिया।
Trending Videos
पूरनपुर कोतवाली के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि पांच जनवरी को उसका आठ वर्षीय पुत्र घर के समीप खेल रहा था। इसी समय गांव का ही किशोर पुत्र को गन्ने के खेत में खींच ले गया। पुत्र के साथ कुकर्म किया। इस दौरान खेत में पहुंचे उसके भतीजे ने भी पुत्र के साथ कुकर्म किया। आरोपियों ने पुत्र का वीडियो बनाया। घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी। घर पहुंचे बालक ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। उस समय पीड़ित का पिता घर में नहीं था। बृहस्पतिवार की शाम पिता घर पहुंचा तो पीड़ित की मां ने घटना की जानकारी दी। दंपती पुत्र को लेकर कोतवाली पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाल अपचारी हैं दोनों आरोपी, भेजे गए सुधार गृह
बालक के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी भी नाबालिग हैं। कोतवाल पवन कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों बाल अपचारियों को बाल सुधार केंद्र भेजा है। गांव के प्रधान ने बताया कि पीड़ित बालक गांव के स्कूल में कक्षा चार का छात्र है। बाल अपचारियों में मुख्य आरोपी ने कक्षा छह तक पढ़ाई की। दूसरा कक्षा पांच का छात्र है।