{"_id":"6543909319f3ffa73d053f08","slug":"free-gas-cylinder-to-ujjwala-gas-connection-holders-in-pilibhit-2023-11-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"LPG cylinder: दिवाली पर फ्री में गैस सिलिंडर... सिर्फ इन लाभार्थियों को ही मिलेगा लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
LPG cylinder: दिवाली पर फ्री में गैस सिलिंडर... सिर्फ इन लाभार्थियों को ही मिलेगा लाभ
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 02 Nov 2023 05:35 PM IST
सार
त्योहारी सीजन में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए राहत की खबर है। उज्ज्वला योजना के तहत वितरित किए गए गैस सिलिंडर क्रमवार दो बार निशुल्क रीफिल किए जाएंगे।
विज्ञापन
एलपीजी सिलिंडर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
त्योहार सीजन में उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को निशुल्क गैस सिलिंडर दिया जाएगा। पीलीभीत जिले में आपूर्ति विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। शासन के आदेश के तहत लाभार्थियों को इसका लाभ दो चरणों में दिया जाएगा। जिले में सवा दो लाभ कनेक्शन धारकों को इसका लाभ मिलेगा।
Trending Videos
शासन ने दीपावली पर उज्जवला कनेक्शन धारक लाभार्थियों को फ्री गैस रीफिल देने की घोषणा की है। इस घोषणा से लोगों में काफी खुशी है। शासन ने इसका लाभ दो चरणों में देने की तैयारी की है। इसमें पहले चरण में नवंबर से दिसबंर तक और फिर जनवरी से मार्च तक दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bareilly News: आंटी 'दवा' की पुड़िया देती थी और पैसे भी...; 10 साल के बच्चे ने बताई मकान मालकिन की करतूत
बैंक खाते से लिंक होना चाहिए आधार
शासन के इस आदेश से जिले की करीब सवा दो लाख उज्जवला कनेक्शन धारकों को सुविधा मिलेगी। लाभ देने के लिए शासन ने कई शर्तों को भी लागू किया है। इसमें पहली शर्त यह है कि योजना का लाभ ऐसे लेागों को मिलेगा, जिनका खाता आधार लिंक होगा।
जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि शासन के आदेश पर जिले में फ्री रीफिल देना शुरू कर दिया गया है। जिले में 2.93 लाख उज्जवला गैस कनेक्शन धारक हैं। इसमें अभी तक सवा दो लाख लोगों के ही बैंक खाता आधार से लिंक हो सके हैं।
शासन के इस आदेश से जिले की करीब सवा दो लाख उज्जवला कनेक्शन धारकों को सुविधा मिलेगी। लाभ देने के लिए शासन ने कई शर्तों को भी लागू किया है। इसमें पहली शर्त यह है कि योजना का लाभ ऐसे लेागों को मिलेगा, जिनका खाता आधार लिंक होगा।
जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि शासन के आदेश पर जिले में फ्री रीफिल देना शुरू कर दिया गया है। जिले में 2.93 लाख उज्जवला गैस कनेक्शन धारक हैं। इसमें अभी तक सवा दो लाख लोगों के ही बैंक खाता आधार से लिंक हो सके हैं।