{"_id":"68c5c39e78457e19330b02ad","slug":"gyani-won-the-match-by-defeating-munna-tiger-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-143851-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: ज्ञानी ने मुन्ना टाइगर को पटकनी देकर जीता मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: ज्ञानी ने मुन्ना टाइगर को पटकनी देकर जीता मुकाबला
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
जहानाबाद। ग्राम खमरियापुल में चल रहे सिद्ध बाबा के मेले में दंगल के रोमांचक मुकाबले हुए। शनिवार को कुश्ती के सात मुकाबले हुए। जिसमें चार पहलवानों ने शानदार जीत दर्ज की। तीन मुकाबले बराबरी पर छूटे। पहला मुकाबला ज्ञानी पहलवान शिवपुरिया कल्यानपुर और मुन्ना टाइगर राजस्थान के बीच हुआ। जिसमे ज्ञानी पहलवान विजयी रहे। दूसरा मुकाबला शानू पहलवान नूरपुर और मोंटी पहलवान हरियाणा के बीच हुआ। जिसमें शानू विजेता रहे। तीसरा मुकाबला हीरा पहलवान मुरादाबाद और राजेश पहलवान बदायूं के बीच हुआ, जो बराबरी पर छूटा। चौथा मुकाबला तुषार पहलवान बरेली और एपिल पहलवान आगरा के बीच हुआ। पांचवां मुकाबला मोनिस पहलवान कलियर शरीफ और बाबर पहलवान दिल्ली बीच हुआ, ये दोनों मुकाबले बराबरी पर छूटे। छठा मुक़ाबला विनोद पहलवान हरियाणा और बंटा पहलवान गोरखपुर के बीच हुआ। जिसमें विनोद पहलवान जीते। सातवां मुकाबला गौतम पहलवान कासगंज और राणा पहलवान कानपुर के बीच हुआ। इसमें राणा विजयी रहे। अच्छा प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को दर्शकों ने पुरस्कृत किया। मेला कमेटी अध्यक्ष नत्थू लाल ने बताया कि रविवार को भी रोमांचक मुकाबले होंगे। संवाद
-- -- --

Trending Videos