Pilibhit News: सियार ने घर में घुसकर चार साल की बच्ची पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल
पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र में सियार ने हमला कर चार साल की बच्ची को घायल कर दिया। मासूम के चेहरे पर गहरे जख्म हो गए। परिजनों ने घायल बच्ची का जिला अस्पताल में उपचार कराया।
विस्तार
पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र के गांव सुस्वार में एक सियार ने हमला कर चार साल की मासूम रश्मि को घायल कर दिया। घटना के बाद परिजन बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और उपचार कराया। रश्मि के पिता बब्लू ने बताया कि उसका घर गांव के बाहरी हिस्से में है। मंगलवार दोपहर रश्मि घर के बाहर खेल रही थी। तभी खेतों की ओर से आए सियार ने उस पर हमला कर दिया। रोने की आवाज सुनकर परिजन डंडे लेकर सियार की ओर दौड़े तो वह भाग गया। बच्ची के चेहरे पर कई जख्म हो गए। क्षेत्रीय वन दरोगा शेलेंद्र कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
गजरौला कलां मुस्तकिल में तेंदुए की चहलकदमी
गजरौला कलां मुस्तकिल के गन्ने के खेत में तेंदुए की मौजूदगी देख ग्रामीण सहम गए। ग्रामीणों ने तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार मामला मंगलवार का है। जंगल से बाहर निकलकर आया तेंदुआ गन्ने के खेत में पहुंच गया। खेत के नजदीक पहुंचे लोगों ने उसकी चहलकदमी देखी और मोबाइल में कैद कर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पहले भी जंगली जानवरों की आवाजाही देखी गई है, लेकिन आबादी के इतने करीब तेंदुआ दिखने की घटना से भय और बढ़ गया है।
बाघिन ने घर में घुसकर बछिया पर किया हमला
हजारा क्षेत्र के गांव अशोक नगर के समीप दो शावकों के साथ गन्ने के खेत में पिछले कई दिनों से डेरा जमाए बाघिन ने मंगलवार की रात गांव के त्रिभुवन सिंह के घर में घुसकर बछिया पर झपट्टा मारा। शोर-शराबा पर बाघिन फिर गन्ने के खेत में घुस गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम का ग्रामीणों ने घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया।
विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि महीनों से बाघ, बाघिन, तेंदुआ घरों में घुसकर पालतू पशुओं का शिकार कर रहे हैं। वन्यजीवों की चहलकदमी के चलते खेतों में जाना दूभर हो गया है। संपूर्णानगर रेंजर ललित कुमार ने बताया कि पखवाड़ा भर से बाघिन की चहलकदमी की जानकारी मिल रही है। बाघिन एक घर में घुसकर निकली है। टीम को बाघिन के पंजों के निशान मिले हैं।
