सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   jackal attacked four-year-old girl leaving her seriously injured in Pilibhit

Pilibhit News: सियार ने घर में घुसकर चार साल की बच्ची पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 22 Jan 2026 03:03 PM IST
विज्ञापन
सार

पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र में सियार ने हमला कर चार साल की बच्ची को घायल कर दिया। मासूम के चेहरे पर गहरे जख्म हो गए। परिजनों ने घायल बच्ची का जिला अस्पताल में उपचार कराया। 

jackal attacked four-year-old girl leaving her seriously injured in Pilibhit
सियार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र के गांव सुस्वार में एक सियार ने हमला कर चार साल की मासूम रश्मि को घायल कर दिया। घटना के बाद परिजन बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और उपचार कराया। रश्मि के पिता बब्लू ने बताया कि उसका घर गांव के बाहरी हिस्से में है। मंगलवार दोपहर रश्मि घर के बाहर खेल रही थी। तभी खेतों की ओर से आए सियार ने उस पर हमला कर दिया। रोने की आवाज सुनकर परिजन डंडे लेकर सियार की ओर दौड़े तो वह भाग गया। बच्ची के चेहरे पर कई जख्म हो गए। क्षेत्रीय वन दरोगा शेलेंद्र कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। 

Trending Videos


गजरौला कलां मुस्तकिल में तेंदुए की चहलकदमी 
गजरौला कलां मुस्तकिल के गन्ने के खेत में तेंदुए की मौजूदगी देख ग्रामीण सहम गए। ग्रामीणों ने तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार मामला मंगलवार का है। जंगल से बाहर निकलकर आया तेंदुआ गन्ने के खेत में पहुंच गया। खेत के नजदीक पहुंचे लोगों ने उसकी चहलकदमी देखी और मोबाइल में कैद कर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पहले भी जंगली जानवरों की आवाजाही देखी गई है, लेकिन आबादी के इतने करीब तेंदुआ दिखने की घटना से भय और बढ़ गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

बाघिन ने घर में घुसकर बछिया पर किया हमला
हजारा क्षेत्र के गांव अशोक नगर के समीप दो शावकों के साथ गन्ने के खेत में पिछले कई दिनों से डेरा जमाए बाघिन ने मंगलवार की रात गांव के त्रिभुवन सिंह के घर में घुसकर बछिया पर झपट्टा मारा। शोर-शराबा पर बाघिन फिर गन्ने के खेत में घुस गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम का ग्रामीणों ने घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया। 

विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि महीनों से बाघ, बाघिन, तेंदुआ घरों में घुसकर पालतू पशुओं का शिकार कर रहे हैं। वन्यजीवों की चहलकदमी के चलते खेतों में जाना दूभर हो गया है। संपूर्णानगर रेंजर ललित कुमार ने बताया कि पखवाड़ा भर से बाघिन की चहलकदमी की जानकारी मिल रही है। बाघिन एक घर में घुसकर निकली है। टीम को बाघिन के पंजों के निशान मिले हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed