UP: पीलीभीत से लापता नाबालिग छात्रा और दो छात्रों का लगा सुराग, गोवा से आई ऐसी खबर, रवाना हुई पुलिस
पीलीभीत से लापता हुई छात्रा और दो छात्रों का पता चल गया है। तीनों गोवा में हैं। वहां की पुलिस ने पीलीभीत पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद स्थानी पुलिस गोवा के लिए रवाना हो गई।
विस्तार
पीलीभीत के सुनगढ़ी क्षेत्र से लापता हुई छात्रा और दो छात्रों का आखिरकार सुराग लग गया है। तीनों की लोकेशन गोवा में मिली है। होटल में कमरा लेने के दौरान उनके नाबालिग होने का खुलासा हुआ। होटल प्रशासन ने नियमों के तहत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी सुनगढ़ी पुलिस तक पहुंची। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गोवा के लिए रवाना हो गई है।
अलग-अलग इलाकों में रहने वाले हाईस्कूल के दो छात्र और कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक छात्रा 29 दिसंबर को घर से निकलने के बाद से लापता थे। लापता छात्रों में से एक अपने घर से बाइक और दूसरा करीब पौने दो लाख रुपये लेकर गया था।
शुरुआती जांच में ही यह स्पष्ट हो गया था कि तीनों एक साथ घर से निकले थे। इसके बाद से पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई थी। जनवरी के पहले सप्ताह में इनमें से एक छात्र की बाइक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे लावारिस हालत में बरामद हुई थी। इसके बाद सुनगढ़ी पुलिस ने जांच और तेज कर दी थी।
गोवा पुलिस ने किया संपर्क
अलग-अलग राज्यों में टीमें लगाई गई थीं। सोमवार को तीनों गोवा पहुंचे और वहां एक होटल में कमरा लेने का प्रयास किया। होटल में आईडी जांच के दौरान तीनों के नाबालिग होने की बात सामने आई। होटल प्रशासन ने गोवा के कलंगुट पुलिस स्टेशन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों से पूछताछ की।
छात्रों ने खुद को पीलीभीत का निवासी बताया। इसके बाद कलंगुट पुलिस ने पीलीभीत पुलिस से संपर्क किया। तीनों के सुनगढ़ी क्षेत्र से लापता होने की जानकारी पर गोवा पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया और मामले की सूचना औपचारिक रूप से सुनगढ़ी पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि तीनों छात्र-छात्रा गोवा में सकुशल मिल गए हैं। स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर लिया गया है और एक टीम गोवा के लिए रवाना कर दी गई है।
