सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Jungle safaris are hit at Pilibhit Tiger Reserve but motorboat rides flop

Pilibhit News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी हिट, चूका बीच पर मोटरबोट की सैर फ्लॉप, जानिए वजह

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 22 Jan 2026 04:18 PM IST
विज्ञापन
सार

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के प्रमुख पर्यटन स्थल चूका बीच पर मोटरबोट सफारी से सैलानियों का रुझान कम दिख रहा है। इस सत्र के दौरान ढाई माह में सिर्फ सौ सैलानियों ने ही मोटरबोट की सैर की है। जबकि जंगल सफारी करने वालों का आंकड़ा दस हजार पहुंच गया है। 
 

Jungle safaris are hit at Pilibhit Tiger Reserve but motorboat rides flop
शारदा डैम में मोटरबोट से सैर करते सैलानी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक नवंबर से 15 जनवरी तक 10 हजार से अधिक सैलानियों ने जंगल सफारी का आनंद लिया, लेकिन शारदा डैम में संचालित मोटरबोट सफारी को बेहद कम पसंद किया गया। दो माह से अधिक समय बीतने के बावजूद मोटरबोट से सैर करने वाले सैलानियों की संख्या महज 100 तक सिमट कर रह गई, जिससे वन निगम की चिंता बढ़ गई है।

Trending Videos


देशभर में मिनी गोवा के रूप में पहचान बना चुके पीलीभीत टाइगर रिजर्व का चूका बीच अपनी प्राकृतिक सुंदरता और अनूठे ठहराव विकल्पों के लिए मशहूर है। यहां बनी थारू, बैंबो और ट्री हट पर्यटकों को खासा आकर्षित करती हैं। इसके अलावा चूका बीच के किनारे शारदा डैम में लहराता पानी सैलानियों को सुकून भरा अनुभव देता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सैलानियों की सुविधा के लिए वन निगम की ओर से शारदा डैम में दो मोटरबोट संचालित की जा रही हैं। एक मोटरबोट सफारी में एक से छह व्यक्ति तक सैर कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए पांच हजार रुपये शुल्क निर्धारित है। खास बात यह है कि यदि एक ही सैलानी सफारी करता है, तब भी उसे पूरे पांच हजार रुपये अदा करने होते हैं।

शुल्क ज्यादा होने के कारण नहीं भा रही मोटरबोट 
मोटरबोट से तीन किलोमीटर तक करीब एक घंटे तक सैर कराई जाती है। माना जा रहा है कि शुल्क अधिक होने की वजह से मोटरबोट सफारी सैलानियों को कम भा रही है। पिछले सत्र में इन्हीं दिनों के दौरान 160 से अधिक सैलानियों ने मोटरबोट सफारी की थी। इस गिरावट को लेकर वन निगम के अधिकारी सर्द मौसम को वजह बता रहे हैं। 

अधिकारियों का कहना है कि ठंड के मौसम में पानी पर सफारी करने से सैलानी कतराते हैं, इसके चलते मोटरबोट की मांग कम रहती है। हालांकि कुछ जानकार का कहना है कि अधिक शुल्क और सीमित सुविधा भी वजह हो सकती है। वन निगम के चूका इंचार्ज पुलकित कुमार ने बताया कि सत्र की शुरुआत से लेकर 15 जनवरी तक करीब 100 सैलानियों ने मोटरबोट की सैर की है। संख्या पिछले सत्र की अपेक्षा कम रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed