सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Maya Devi was worried about the list in Assamese language and the family register in Hindi.

Pilibhit News: असमिया भाषा में सूची, हिंदी में परिवार रजिस्टर के लिए परेशान थीं माया देवी

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Updated Fri, 23 Jan 2026 12:53 AM IST
विज्ञापन
Maya Devi was worried about the list in Assamese language and the family register in Hindi.
नगरपालिका कार्यालय परिसर में नोटिस पर सुनवाई के लिए जुटी मतदाताओं की भीड़ संवाद
विज्ञापन
पीलीभीत। हिंदी के बजाय असमिया भाषा की वोटर लिस्ट की काॅपी लेकर नगरपालिका कार्यालय परिसर में घूम रहीं गांव दहगला की माया देवी को कहीं से भी राहत नहीं मिली। हिंदी में मायके के परिवार रजिस्टर की नकल लाने की बात सुनकर उनका माथा चकरा गया। फोन किया तो मायके वालों ने भी हिंदी में दस्तावेज उपलब्ध कराने से हाथ खड़े कर दिए। अंग्रेजी में वोटर लिस्ट की बात कहने पर भी उधर से न ही जवाब मिला। माया की समस्या सबसे अलग थी।
Trending Videos

अनमैप्ड विवरण में मिले नोटिस की सुनवाई के लिए नगरपालिका के केंद्र पर पहुंचीं अधिकांश महिलाएं मायके के परिवार रजिस्टर की नकल के लिए परेशान थीं। मोहल्ला डालचंद के अतुल सिंह की पत्नी सुगंधी को मिले नोटिस के निस्तारण में उड़िया भाषा की वोटर लिस्ट आड़े आ रही है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी सूची को कनवर्ट कर अपलोड करने की बात कह रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


नोटिस निस्तारण की लाइन में घंटों इंतजार और धक्का-मुक्की
अनमैप्ड विवरण के लिए मिले नोटिस पर सुनवाई के लिए साक्ष्य लेकर नगरपालिका पहुंचे मतदाताओं को कई तरह की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। दस्तावेजोें में कमी के साथ ही लाइन में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार की दोपहर दो बजे नगर पालिका के सभी सहायता केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी थी। सबसे अधिक भीड़ कर अधिकारी कार्यालय के बाहर थी। यहां लाइन में धक्का-मुक्की और बहसबाजी का नजारा भी दिखा। महिलाओं ने बताया कि दो घंटे हो गए। अब तक नंबर ही नहीं आया। कई महिलाएं एक से दो घंटे बाद कक्ष में पहुंची तो दस्तावेज कमी की बात कहकर वापस कर दिया गया।

महिला मतदाताओं का सिरदर्द बना मायके का परिवार रजिस्टर
गांव पिपरिया अगरू की पुष्पा देवी काफी देर तक नगरपालिका में इधर से उधर चक्कर लगाती रहीं। नोटिस के निस्तारण में उन्हें मायके के परिवार रजिस्टर की नकल लाने को कहा गया था। गांव दहगला की राधा काे भी परिवार रजिस्टर की नकल लाने को कहा गया था। रेवती भी परिवार रजिस्टर की नकल के लिए परेशान थीं। महिलाएं अपने मायके फोन कर किसी भी तरह से परिवार रजिस्टर भेजने की बात कह रही थीं।

परिवार में तीन सदस्य, सभी को मिला नोटिस
नगर पालिका परिसर में मौजूद कमल कुमार ने बताया कि परिवार में तीन सदस्य हैं। सभी को नोटिस जारी हुआ है। साक्ष्य लेकर आए हैं। इसी तरह कई अन्य मतदाता भी सूची में नाम होने के बाद भी नोटिस का निराकरण कराने पहुंचे थे। सदर तहसील में भी नोटिस सुनवाई केंद्र पर काफी संख्या में मतदाता पहुंचे। इसी तरह जिले में अन्य स्थानों पर भी मतदाता नोटिस के निराकरण के लिए साक्ष्य लेकर पहुंच रहे हैं।

वर्जन
दूसरी भाषा में वोटर लिस्ट होने को लेकर मतदाता परेशान न हों। असम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर हिंदी व अंग्रेजी में भी सूची अपलोड है। वहां से प्रिंट करा सकते हैं। अगर फिर भी समस्या आ रही है तो हमसे आकर मिल लें, निराकरण करा दिया जाएगा।- मयंक गोस्वामी, ईआरओ 127 विधानसभा क्षेत्र
--------------------
नोटिस से मतदाता परेशान, अभिलेख जुटाने में आ रही दिक्कत
अमरिया। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में अधूरा विवरण वाले मतदाताओं को जारी नोटिस पर सुनवाई शुरू हो गई है। नोटिस के निराकरण में लगने वाले दस्तावेजों को जुटाने में मतदाताओं के पसीने छूट रहे हैं। बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में मतदाता खंड विकास अधिकारी संजय सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी उमेंद्र दत्त त्रिपाठी के समक्ष अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर अपना जवाब जमा करते नजर आए। संवाद
फोटो:
शिविर में मिले नोटिस पर हुई सुनवाई
बीसलपुर/चुरासकतपुर। खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में लगाए गए शिविर में उन मतदाताओं को मिले नोटिस पर सुनवाई की गई। यह कार्य खंड विकास अधिकारी डॉ. हर्षित शर्मा की देखरेख में हुआ। एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने बताया कि उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चल रहे कार्यक्रम का निरीक्षण किया। काम सही होता हुआ मिला। चुरासकतपुर के गांव मीरपुर वाहन स्थित विद्यालय में बड़ी संख्या में मतदाता अपने वोटर आईडी फॉर्म जमा करने पहुंचे। यहां एक बूथ स्थापित किया गया था। जहां बीएलओ ने ग्रामीणों से फॉर्म स्वीकार किए। खंड विकास अधिकारी सर्वेश भारती ने बताया कि अब तक 15 फॉर्म जमा हो चुके हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed