{"_id":"697279688026637d28084bc4","slug":"wild-elephants-wreak-havoc-destroying-crops-of-nine-farmers-pilibhit-news-c-121-1-pbt1005-152359-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: जंगली हाथियों का आतंक, नौ किसानों की फसलें रौंदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: जंगली हाथियों का आतंक, नौ किसानों की फसलें रौंदी
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 23 Jan 2026 12:54 AM IST
विज्ञापन
हाथियों द्वारा रौंदी फसल दिखाते किसान स्रोत : किसान
विज्ञापन
न्यूरिया। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज क्षेत्र में ब्लॉक मरौरी के गांव खरगापुर कॉलोनी में बुधवार रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने गांव के नौ किसानों की फसलों को रौंद दिया। इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।
हाथियों ने नेपाल मंडल की मसूर की फसल, गोपाल मंडल, जतिन वाला, तारक विश्वास, किंकर दास, ललित सरदार के गेहूं की फसल रौंद डाली। ग्राम पंडरी निवासी ज्वाला प्रसाद, सासंत राय व प्यारेलाल की गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचाया। किसानों का कहना है कि हाथियों के झुंड ने खेतों में घुसकर खड़ी फसलें पूरी तरह रौंद दीं। इससे उन्हें आर्थिक क्षति हुई है।
सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार सुबह डिप्टी रेंजर शेर सिंह एवं वन दरोगा नवीन सिंह वोरा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नुकसान का निरीक्षण किया। किसानों ने वन विभाग से शीघ्र क्षतिपूर्ति दिलाने तथा भविष्य में जंगली हाथियों से फसलों की सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम करने की मांग की है।
Trending Videos
हाथियों ने नेपाल मंडल की मसूर की फसल, गोपाल मंडल, जतिन वाला, तारक विश्वास, किंकर दास, ललित सरदार के गेहूं की फसल रौंद डाली। ग्राम पंडरी निवासी ज्वाला प्रसाद, सासंत राय व प्यारेलाल की गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचाया। किसानों का कहना है कि हाथियों के झुंड ने खेतों में घुसकर खड़ी फसलें पूरी तरह रौंद दीं। इससे उन्हें आर्थिक क्षति हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार सुबह डिप्टी रेंजर शेर सिंह एवं वन दरोगा नवीन सिंह वोरा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नुकसान का निरीक्षण किया। किसानों ने वन विभाग से शीघ्र क्षतिपूर्ति दिलाने तथा भविष्य में जंगली हाथियों से फसलों की सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम करने की मांग की है।
