{"_id":"697278bfff1cc90a3409b959","slug":"thieves-made-off-with-jewellery-and-rs-160-lakh-cash-after-inhaling-intoxicants-pilibhit-news-c-121-1-pbt1005-152355-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: नशीला पदार्थ सुंघाकर जेवरात और 1.60 लाख नकदी ले उड़े चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: नशीला पदार्थ सुंघाकर जेवरात और 1.60 लाख नकदी ले उड़े चोर
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 23 Jan 2026 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरनपुर। घर में घुसे चोर गांव शेरपुरकलां निवासी बीज व्यापारी गुड्डू और उसके परिजन को नशीला पदार्थ सुंघाकर सोने-चांदी के जेवरात और 1.60 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। बृहस्पतिवार सुबह आंख खुली तो पत्नी की हालत खराब होने पर व्यापारी ने परिजन को नशा सुंघाने की बात कही। घर में खाली सिरिंज, रूमाल चारपाई पर रखा मिला। सूचना पर एएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कोतवाली पुलिस को घटना के खुलासा के निर्देश दिए। बीज व्यापारी की पत्नी को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गांव शेरपुरकलां निवासी गुड्डू फेरी लगाकर बीज की बिक्री करते हैं। गुड्डू ने बताया कि बुधवार की रात घर में पत्नी, दो पुत्री और पुत्र के साथ बरामदे में सोए थे। घर में घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर बक्सा और बेड में रखी पत्नी की सोने की मांग पट्टी, हार, कानों की दुरिया, चांदी की पायल और 1.60 लाख रुपये चोरी कर लिए।
सुबह बड़ी पुत्री मैहर ने पहले उसे जगाने की कोशिश की। मगर नशे के चलते शुरूआत में उठ नहीं सका। पत्नी भी चारपाई पर अचेत थे। इसकी जानकारी उसने गांव के पूर्व प्रधान और अन्य लोगों को दी। परिजन को नशा सुंघाकर नकदी और जेवरात की चोरी पर सीओ प्रतीक दहिया, एएसपी विक्रम दहिया ने घटना स्थल का निरीक्षण कर बीज व्यापारी से घटना की जानकारी ली।
बीज व्यापारी के घर इंजेक्शन की खाली सिरिंज, रूमाल चारपाई पर रखा था। इस पर बीज व्यापारी ने परिजन को नशा देकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया। फील्ड यूनिट भी जांच को पहुंची। गुड्डू ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। सीओ प्रतीक दहिया ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रथम दृष्टया जांच में घटना संदिग्ध मिली है।
पहले चार लाख रुपये चोरी की दी जानकारी, तहरीर में लिखे 1.60 लाख
घटना की जानकारी पर शुरूआत में पहुंचे लोगों को गुड्डू ने चार लाख रुपये और जेवरात चोरी होने की जानकारी दी। पुलिस ने घर का दरवाजा बंद कर करीब आधे घंटे तक गुड्डू से घटना की जानकारी ली। इसके बाद गुड्डू ने पुलिस को दी तहरीर में जेवरात के अलावा 1.60 लाख रुपये चोरी की बात कही है। चोरों ने गुड्डू के कमरे में अलावा बाहरी हिस्से में सामान बिखेरा था।
Trending Videos
गांव शेरपुरकलां निवासी गुड्डू फेरी लगाकर बीज की बिक्री करते हैं। गुड्डू ने बताया कि बुधवार की रात घर में पत्नी, दो पुत्री और पुत्र के साथ बरामदे में सोए थे। घर में घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर बक्सा और बेड में रखी पत्नी की सोने की मांग पट्टी, हार, कानों की दुरिया, चांदी की पायल और 1.60 लाख रुपये चोरी कर लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह बड़ी पुत्री मैहर ने पहले उसे जगाने की कोशिश की। मगर नशे के चलते शुरूआत में उठ नहीं सका। पत्नी भी चारपाई पर अचेत थे। इसकी जानकारी उसने गांव के पूर्व प्रधान और अन्य लोगों को दी। परिजन को नशा सुंघाकर नकदी और जेवरात की चोरी पर सीओ प्रतीक दहिया, एएसपी विक्रम दहिया ने घटना स्थल का निरीक्षण कर बीज व्यापारी से घटना की जानकारी ली।
बीज व्यापारी के घर इंजेक्शन की खाली सिरिंज, रूमाल चारपाई पर रखा था। इस पर बीज व्यापारी ने परिजन को नशा देकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया। फील्ड यूनिट भी जांच को पहुंची। गुड्डू ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। सीओ प्रतीक दहिया ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रथम दृष्टया जांच में घटना संदिग्ध मिली है।
पहले चार लाख रुपये चोरी की दी जानकारी, तहरीर में लिखे 1.60 लाख
घटना की जानकारी पर शुरूआत में पहुंचे लोगों को गुड्डू ने चार लाख रुपये और जेवरात चोरी होने की जानकारी दी। पुलिस ने घर का दरवाजा बंद कर करीब आधे घंटे तक गुड्डू से घटना की जानकारी ली। इसके बाद गुड्डू ने पुलिस को दी तहरीर में जेवरात के अलावा 1.60 लाख रुपये चोरी की बात कही है। चोरों ने गुड्डू के कमरे में अलावा बाहरी हिस्से में सामान बिखेरा था।
