सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Meritorious students were honored in Pilibhit

अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान: पीलीभीत में मेधावियों को किया गया सम्मानित, अतिथियों ने दिखाई भविष्य की राह

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Updated Tue, 27 May 2025 03:17 PM IST
विज्ञापन
सार

पीलीभीत में अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध 23 स्कूलों के 800 से अधिक मेधावियों को सम्मानित किया गया।

Meritorious students were honored in Pilibhit
अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह

विस्तार
Follow Us

पीलीभीत के ऑकेजन बैंक्वेट हॉल में आयोजित अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में सोमवार को यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध 23 स्कूलों के 800 से अधिक मेधावियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व ऋतु पूनिया, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, एएसपी विक्रम दहिया, डीआईओएस डॉ. अचल कुमार मिश्र, एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता ने मेधावियों को मेडल और प्रशस्तिपत्र दिए और भविष्य की राह आसान करने के लिए गुरुमंत्र भी दिए।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

 

Meritorious students were honored in Pilibhit
अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह

अतिथियों ने दिए सफलता के मंत्र 
एएसपी विक्रम दहिया ने अपने संबोधन में मेधावियों को सफलता के मंत्र बताए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की शुरुआती नींव मजबूत होना जरूरी है। बोर्ड परीक्षा में बेहतर करने वाले बच्चे अगले दो साल तक उद्देश्य को चुनकर मन से पढ़ाई करें तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। डीआईओएस डॉ. अचल कुमार ने कहा कि भविष्य को सफल बनाने के लिए रूचि के अनुसार क्षेत्र को चुनकर तैयारी करें। जो भी पढ़ें-मन से पढ़े। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने कहा कि मेधावियों की मेहनत ने न सिर्फ परिजन, शिक्षक बल्कि जिले का नाम रोशन किया। अगले दो साल तक पढ़ाई पर इसी तरह ध्यान देने से वह अपनी मेहनत को आसानी से सफल बना सकेंगे।  

विज्ञापन
विज्ञापन

Meritorious students were honored in Pilibhit
अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह
इन प्रबंधकों और शिक्षकों को भी किया सम्मानित 
लायंस बाल विद्या मंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. शोमेश कुमार, शिक्षक नीलम सक्सेना, जेएमबी किड्स की प्रबंधक उदिता अग्रवाल, शिक्षक प्राची गुप्ता, स्प्रिंगडेल कॉलेज के प्रबंधक डॉ. हेमंत जगोता, प्रधानाचार्य प्रिया आनंद, लार्ड कृष्णा स्कूल के प्रबंधक सनी दीक्षित, प्रधानाचार्य रोजी दीक्षित, गोस्वामी मॉम्स प्राइड स्कूल के प्रबंधक निशांत गोस्वामी, चेयरपर्सन सोनिया गोस्वामी को सम्मानित किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुमित अरोड़ा, प्रधानाचार्य पूर्णिमा वाधवा, फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अनुज जोशी, शिक्षक मनीष पांडेय, ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र छाबड़ा, प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा, बेनहर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मीतू शर्मा, बेनहर गुरूकुल के प्रबंधक के गुरूदत्त सैहमी, प्रधानाचार्य डॉ. निर्मला कौर, सुमन कम्प्यूटर प्रबंधक सुरभी सक्सेना, शिक्षक कोमल सक्सेना, शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंधक पाउल डोनाल्ड सैमुअल, बालाजी प्राइवेट आईटीआई के प्रधानाचार्य विकास सक्सेना, शिक्षक तेज बहादुर वर्मा, स्टेप-अप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक कुमार पांडेय, शिक्षक जावेद बक्श।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed