अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान: पीलीभीत में मेधावियों को किया गया सम्मानित, अतिथियों ने दिखाई भविष्य की राह
पीलीभीत में अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध 23 स्कूलों के 800 से अधिक मेधावियों को सम्मानित किया गया।

विस्तार


अतिथियों ने दिए सफलता के मंत्र
एएसपी विक्रम दहिया ने अपने संबोधन में मेधावियों को सफलता के मंत्र बताए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की शुरुआती नींव मजबूत होना जरूरी है। बोर्ड परीक्षा में बेहतर करने वाले बच्चे अगले दो साल तक उद्देश्य को चुनकर मन से पढ़ाई करें तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। डीआईओएस डॉ. अचल कुमार ने कहा कि भविष्य को सफल बनाने के लिए रूचि के अनुसार क्षेत्र को चुनकर तैयारी करें। जो भी पढ़ें-मन से पढ़े। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने कहा कि मेधावियों की मेहनत ने न सिर्फ परिजन, शिक्षक बल्कि जिले का नाम रोशन किया। अगले दो साल तक पढ़ाई पर इसी तरह ध्यान देने से वह अपनी मेहनत को आसानी से सफल बना सकेंगे।

लायंस बाल विद्या मंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. शोमेश कुमार, शिक्षक नीलम सक्सेना, जेएमबी किड्स की प्रबंधक उदिता अग्रवाल, शिक्षक प्राची गुप्ता, स्प्रिंगडेल कॉलेज के प्रबंधक डॉ. हेमंत जगोता, प्रधानाचार्य प्रिया आनंद, लार्ड कृष्णा स्कूल के प्रबंधक सनी दीक्षित, प्रधानाचार्य रोजी दीक्षित, गोस्वामी मॉम्स प्राइड स्कूल के प्रबंधक निशांत गोस्वामी, चेयरपर्सन सोनिया गोस्वामी को सम्मानित किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुमित अरोड़ा, प्रधानाचार्य पूर्णिमा वाधवा, फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अनुज जोशी, शिक्षक मनीष पांडेय, ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र छाबड़ा, प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा, बेनहर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मीतू शर्मा, बेनहर गुरूकुल के प्रबंधक के गुरूदत्त सैहमी, प्रधानाचार्य डॉ. निर्मला कौर, सुमन कम्प्यूटर प्रबंधक सुरभी सक्सेना, शिक्षक कोमल सक्सेना, शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंधक पाउल डोनाल्ड सैमुअल, बालाजी प्राइवेट आईटीआई के प्रधानाचार्य विकास सक्सेना, शिक्षक तेज बहादुर वर्मा, स्टेप-अप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक कुमार पांडेय, शिक्षक जावेद बक्श।