सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Mercury @3.2: Weather wrapped in a blanket of fog, cold wave chills Terai

पारा <bha>@</bha>3.2 : मौसम ने लपेटी कोहरे की रजाई, शीतलहर से ठिठुरी तराई

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Updated Thu, 15 Jan 2026 11:44 PM IST
विज्ञापन
Mercury @3.2: Weather wrapped in a blanket of fog, cold wave chills Terai
शहर के गौहनिया चौराहे पर सर्दी से बचने के लिए खुद को गर्म कपड़ों में लपेटकर जाता बाइक चालक और ब
विज्ञापन
पीलीभीत। जिले में शीतलहर का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बार सर्दी भी नए रिकाॅर्ड बना रही है। पिछले दो वर्षों की तुलना में बुधवार की रात और बृहस्पतिवार की सुबह सबसे अधिक ठंडी रही। न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री पर पहुंच गया। जिले के अधिकतम तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार शाम करीब छह बजे से बृहस्पतिवार दोपहर तीन बजे तक जिला कोहरे की चादर में लिपटा रहा। मौसम का दिन-प्रतिदिन बिगड़ता मिजाज लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है। मौसम विभाग ने 19 व 20 जनवरी को हल्की बारिश का पूर्वानुमान दिया है।
Trending Videos

बृहस्पतिवार को दोपहर बाद तक वातावरण में घना कोहरा छाया रहा। सुबह के समय सड़कों पर दृश्यता पांच मीटर ही रही। कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थाम दी और शीतलहर ने लोगों को घरों में दुबके रहने पर मजबूर किया। स्वेटर-जैकेट पहनने के बाद भी ठिठुरन नहीं गई। प्रशासन के अलाव की आंच न मिलने पर जरूरी काम से बाहर निकले लोग ठिठुरते नजर आए। सबसे ज्यादा समस्या मजदूर वर्ग को हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन

दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे सूर्य देवता के दर्शन हुए, लेकिन मौसम में गर्माहट महसूस नहीं की गई। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से बताया कि बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 3.2 एवं अधिकतम 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात पिछले दो वर्षों में सबसे ज्यादा ठंडी रही। उन्होंने बताया कि 19 व 20 जनवरी को बादल उमड़ने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है।
पिछले तीन वर्षों में 15 जनवरी का तापमान
वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2024 13.2 6.2
2025 19.2 7.6
2026 13.6 3.2
ठंडी पड़ी नगरपालिका के अलाव की आंंच
सबसे अधिक सर्दी वाले दिन यानी बृहस्पतिवार को नगरपालिका के अलाव की आंच भी राहगीरों और जरूरतमंदों को नहीं मिली। दोपहर के समय शहर के मुख्य छतरी चौराहे का अलाव ठंडा पड़ा था। कई राहगीर सड़क किनारे खड़े थे। शहर के डिग्री कालेज चौराहे पर भी अलाव जलता नहीं दिखा। स्टेशन के पास लोग कूड़ा और पन्नी आदि जलाकर हाथ सेंकते नजर आए। कमल्ले खां चौराहा, बेलो वाला चौराहा और अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव की आंच ठंडी पड़ी थी।
तहसील गेट के सामने खुले में दिन-रात गुजार रही महिला
निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता न मिले। इसके बाद भी तहसील के जिम्मेदार सजग नहीं है। बृहस्पतिवार की दोपहर सदर तहसील के गेट के सामने ही एक महिला सड़क किनारे बिस्तर लगाकर लेटी नजर आई। पूछने पर बताया कि लोगों से मांग कर गुजारा कर रही है। मजबूरी में खुले में ही रहती है। उसे नगरपालिका के रैन बसेरे के बारे में जानकारी नहीं है।

गेहूं को लाभ... लाही-सरसों और आलू फसलों का नुकसान
कोहरे और पाले से फसलों की सेहत को भी नुकसान पहुंच रहा है। इनमें लाही और सरसों की फसल मुख्य है। इसके अलावा आलू और अन्य सब्जियों की फसल को भी नुकसान हो सकता है। हालांकि यह मौसम गेहूं के लिए लाभकारी है। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएस ढाका ने बताया कि तिलहनी फसलों को पाला से नुकसान पहुंचता है। इसके लिए किसान इन फसलों में हल्का पानी लगा दें।

शहर के गौहनिया चौराहे पर सर्दी से बचने के लिए खुद को गर्म कपड़ों में लपेटकर जाता बाइक चालक और ब

शहर के गौहनिया चौराहे पर सर्दी से बचने के लिए खुद को गर्म कपड़ों में लपेटकर जाता बाइक चालक और ब

शहर के गौहनिया चौराहे पर सर्दी से बचने के लिए खुद को गर्म कपड़ों में लपेटकर जाता बाइक चालक और ब

शहर के गौहनिया चौराहे पर सर्दी से बचने के लिए खुद को गर्म कपड़ों में लपेटकर जाता बाइक चालक और ब

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed