{"_id":"69692f0cb3a6481e280bee78","slug":"problem-neither-tank-water-was-available-nor-the-dug-up-roads-were-repaired-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-151942-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"परेशानी : न टंकी का पानी मिला न खोदी गईं सड़कें हुईं दुरुस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
परेशानी : न टंकी का पानी मिला न खोदी गईं सड़कें हुईं दुरुस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:46 PM IST
विज्ञापन
ग्राम बहादुरपुर हुक्मी में सड़क टूटने के बाद बीच रास्ते मे भरा कीचड़ व पानी संवाद
विज्ञापन
बरखेड़ा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर हुक्मी में वर्ष 2022 में पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू हुआ। बीते साल नवंबर में निर्माण पूरा कर घरों मेंं जलापूर्ति के निर्देश थे, लेकिन अभी तक कार्य अधूरा है। साथ ही पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कें और गलियों को दुरुस्त भी नहीं कराया गया है। इससे ग्रामीणों में रोष है।
शासन की ओर से लगभग दो करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। टंकी का निर्माण बाढ़ प्रभावित इलाके में करा दिया गया। बरसात के महीनों में वहां पर जलभराव रहता है। तीन वर्ष पूर्व डाली गई पाइप लाइन बाढ़ के बहाव में 400 मीटर से ज्यादा बह गई। ग्रामीणों का कहना है कि गलियों को खोदकर डालकर पाइप डाल दिए गए, लेकिन बाद में उन्हें ठीक नहीं कराया गया। गांव की 75 प्रतिशत गलियां कीचड़ से भरी रहती हैं।
इससे आवागमन में काफी दिक्कतें आती हैं। प्रधान अमित गंगवार ने बताया कि गलियों को ठीक कराने के लिए जल निगम को कई बार लिखित तौर पर कहा जा चुका है। जिम्मेदार हर बार केवल आश्वासन देकर टाल जाते हैं। लगभग 400 मीटर पाइप जो गायब है, उसे भी अब तक नही डाला गया है। संवाद
Trending Videos
शासन की ओर से लगभग दो करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। टंकी का निर्माण बाढ़ प्रभावित इलाके में करा दिया गया। बरसात के महीनों में वहां पर जलभराव रहता है। तीन वर्ष पूर्व डाली गई पाइप लाइन बाढ़ के बहाव में 400 मीटर से ज्यादा बह गई। ग्रामीणों का कहना है कि गलियों को खोदकर डालकर पाइप डाल दिए गए, लेकिन बाद में उन्हें ठीक नहीं कराया गया। गांव की 75 प्रतिशत गलियां कीचड़ से भरी रहती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे आवागमन में काफी दिक्कतें आती हैं। प्रधान अमित गंगवार ने बताया कि गलियों को ठीक कराने के लिए जल निगम को कई बार लिखित तौर पर कहा जा चुका है। जिम्मेदार हर बार केवल आश्वासन देकर टाल जाते हैं। लगभग 400 मीटर पाइप जो गायब है, उसे भी अब तक नही डाला गया है। संवाद

ग्राम बहादुरपुर हुक्मी में सड़क टूटने के बाद बीच रास्ते मे भरा कीचड़ व पानी संवाद

ग्राम बहादुरपुर हुक्मी में सड़क टूटने के बाद बीच रास्ते मे भरा कीचड़ व पानी संवाद

ग्राम बहादुरपुर हुक्मी में सड़क टूटने के बाद बीच रास्ते मे भरा कीचड़ व पानी संवाद
