{"_id":"691e053d5ddcc19f240a924e","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-148374-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: दो केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: दो केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरनपुर। मंडी परिसर के खरीद केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक बाबूराम पासवान किसान के धान की खरीद न होने पर भड़क गए। पीसीयू और यूपीएसएस के केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई के निर्देश डिप्टी आरएमओ को दिए हैं।
बुधवार को मंडी पहुंचे विधायक के साथ डिप्टी आरएमओ विजय कुमार भी थे। विधायक ने धान खरीद केंद्र पर बैठे किसानों से उनकी फसल के बारे में पूछा। किसानों ने विधायक को बताया कि कई दिन से धान की तौल नहीं हुई है। न तो धान तौल हो रही है और न ही रिजेक्ट किया जा रहा है। जानकारी होते ही विधायक नाराज हो गए और पीसीयू के केंद्र संख्या दो और यूपीएसएस के केंद्र संख्या दो के प्रभारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया। डिप्टी आरएमओ विजय कुमार ने बताया कि केंद्रों पर धान नहीं तौले जाने के बारे में पूछा गया है। जवाब-तलब करेंगे। किसानों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
Trending Videos
बुधवार को मंडी पहुंचे विधायक के साथ डिप्टी आरएमओ विजय कुमार भी थे। विधायक ने धान खरीद केंद्र पर बैठे किसानों से उनकी फसल के बारे में पूछा। किसानों ने विधायक को बताया कि कई दिन से धान की तौल नहीं हुई है। न तो धान तौल हो रही है और न ही रिजेक्ट किया जा रहा है। जानकारी होते ही विधायक नाराज हो गए और पीसीयू के केंद्र संख्या दो और यूपीएसएस के केंद्र संख्या दो के प्रभारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया। डिप्टी आरएमओ विजय कुमार ने बताया कि केंद्रों पर धान नहीं तौले जाने के बारे में पूछा गया है। जवाब-तलब करेंगे। किसानों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन