{"_id":"691cbbc22fa6d9a311043f7f","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-pbt1010-148280-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: जिला अस्पताल में फॉर्मासिस्ट के पद सात स्वीकृत, सिर्फ दो के सहारे चल रहा काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: जिला अस्पताल में फॉर्मासिस्ट के पद सात स्वीकृत, सिर्फ दो के सहारे चल रहा काम
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। जिला अस्पताल में फार्मासिस्टों की कमी का असर दवाओं के बेहतर रख रखाव, लेखाजोखा और दवा वितरण पर पड़ रहा है। अस्पताल का कामकाज तो प्रभावित हो रहा है। मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जिम्मेदार अगले माह तक फॉर्मासिस्ट की कमी का दावा कर रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित जिला अस्पताल में स्टाफ की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। तैनात स्टाफ पर काम का बोेझ बढ़ गया है। जिला अस्पताल में दवाओं की मांग, आपूर्ति और वितरण के लिए चीफ फॉर्मासिस्ट के छह पद स्वीकृत हैं। वर्तमान में कुल दो पद पर सुरेंद्र और केसी मिश्रा की तैनाती है। अस्पताल की ओर से आठ घंटे की ड्यूटी की जगह इमरजेंसी वार्ड व मेडिकोलीगल में 24 घंटे की ड्यूटी ली जा रही है। दवा भंडार में सुरेंद्र की तैनाती की गई है। इनके पास मेडिकल कॉलेज के दवा भंडार व जिला अस्पताल सहित अन्य जगह की जिम्मेदारी भी है। दो चीफ फार्मासिस्ट के अलावा महिला अस्पताल के दो फॉर्मासिस्ट जिला अस्पताल में दवा केंद्र और इमरजेंसी में कार्य कर रहे हैं।
जिला अस्पताल में यहां है फॉर्मासिस्ट की जरूरत
जिला अस्पताल में दवाओं के संबंध में एक पुरुष, एक महिला दवा केंद्र, तीन इमरजेंसी और दो दवा भंडार कक्ष में फार्मासिस्ट की जरूरत है। स्वीकृत पद के सापेक्ष तैनाती न होने से कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।
जिला अस्पताल में फॉर्मासिस्ट की कमी है। अगले माह तक फॉर्मासिस्टों की नियुक्ति होने की संभावना है। इसके बाद सेवाएं और बेहतर हो जाएंगी।- डॉ. रमाकांत सागर, अधीक्षक जिला अस्पताल
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित जिला अस्पताल में स्टाफ की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। तैनात स्टाफ पर काम का बोेझ बढ़ गया है। जिला अस्पताल में दवाओं की मांग, आपूर्ति और वितरण के लिए चीफ फॉर्मासिस्ट के छह पद स्वीकृत हैं। वर्तमान में कुल दो पद पर सुरेंद्र और केसी मिश्रा की तैनाती है। अस्पताल की ओर से आठ घंटे की ड्यूटी की जगह इमरजेंसी वार्ड व मेडिकोलीगल में 24 घंटे की ड्यूटी ली जा रही है। दवा भंडार में सुरेंद्र की तैनाती की गई है। इनके पास मेडिकल कॉलेज के दवा भंडार व जिला अस्पताल सहित अन्य जगह की जिम्मेदारी भी है। दो चीफ फार्मासिस्ट के अलावा महिला अस्पताल के दो फॉर्मासिस्ट जिला अस्पताल में दवा केंद्र और इमरजेंसी में कार्य कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला अस्पताल में यहां है फॉर्मासिस्ट की जरूरत
जिला अस्पताल में दवाओं के संबंध में एक पुरुष, एक महिला दवा केंद्र, तीन इमरजेंसी और दो दवा भंडार कक्ष में फार्मासिस्ट की जरूरत है। स्वीकृत पद के सापेक्ष तैनाती न होने से कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।
जिला अस्पताल में फॉर्मासिस्ट की कमी है। अगले माह तक फॉर्मासिस्टों की नियुक्ति होने की संभावना है। इसके बाद सेवाएं और बेहतर हो जाएंगी।- डॉ. रमाकांत सागर, अधीक्षक जिला अस्पताल