सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   People face the problems.

Pilibhit News: ताले में बंद खुले में शौच से निजात और बीमारियों से बचाव का सबक

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Updated Wed, 19 Nov 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
People face the problems.
डिग्री कॉलेज के पास बंद पड़ा सार्वाजनिक शौचालय। संवाद - फोटो : महसी के रेहुआ मंसूर गांव में खेत में निकला तेंदुआ।
विज्ञापन
पीलीभीत। शौचालय के प्रयोग से खुले में शौच से निजात, बीमारियों से बचाव और स्वच्छ भारत अभियान पर अफसरों की अनदेेखी का ताला लटक रहा है। शहर और ग्राम पंचायतोें में बने सामुदायिक शौचालय सिर्फ दिखावा मात्र हैं। इनका संचालन सिर्फ कागजों पर और भुगतान केयरटेकर की संस्था के खाते में किया जा रहा है। प्रतिमाह लाखों खर्च होने के बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। शहर में बने 10 सार्वजनिक शाौचालयों पर लंबे समय से ताला लगा है। इनके निर्माण पर 50 लाख से अधिक धनराशि खर्च की गई है। बुुधवार को शौचालय दिवस पर जिम्मेदार स्वच्छता का संदेश तो देंगे लेकिन बंद शौचालयों का ताला कब खुलेगा यह कहा नहीं जा सकता है।
Trending Videos

शहर में 10 सार्वजनिक शौचालयों पर लगे ताले, पिंक शाैचालय भी बंद
पीलीभीत। साफ-स्वच्छ शहर के दावों की पोल शहर के सार्वजनिक शौचालय खोल रहे हैं। शहर में बने 14 में से करीब 10 शौचालय बंद हैं। इनमें महिलाओं के लिए स्टेडियम मार्ग पर बना पिंक शौचालय भी शामिल है। नगर पालिका ईओ इनके जल्द संचालन का दावा तो कर रहे हैं लेकिन यह होगा कब, इसका पता नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पालिका क्षेत्र में मोहल्ला देशनगर, तखान, डिग्री कॉलेज चौराहा, जिला अस्पताल, ब्रह्मचारी घाट आदि के सार्वजनिक शौचालयों का संचालन न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया जा रहा है डिग्री कॉलेज के पास के शौचालय का लोगों ने ताला तोड़ दिया है। यहां गंदगी की समस्या रहती है। सबसे अधिक समस्या महिलाओं को होती है। स्टेडियम मार्ग का पिंक शौचालय लंबे समय से बंद पड़ा है। हालांकि नौगवां चौराहे, रामस्वरूप पार्क, कचहरी, मोहल्ला सरफराज खां स्थित मौर्य मंदिर के पास स्थित शौचालय का संचालन हो रहा है।
शहर में बंद शौचालयों को चिह्नित कराया है। जल्द ही इसकी व्यवस्थाएं दुरुस्त करके इनका संचालन किया जाएगा। - संजीव कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद
पुन्नापुर टांडा के सामुदायिक शौचालय में लटका है ताला
घुंघचाई। गांव पुन्नापुर टांडा में बना सामुदायिक शौचालय कई दिनों से बंद है। ग्रामीणों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार सामुदायिक शौचालय कभी-कभार ही खुलता है। मंगलवार को जब पड़ताल की तो सामुदायिक शौचालय बंद मिला। दरवाजे पर ताला लटका था। आसपास गंदगी और घास उगी है। शौचालय में बिजली व्यवस्था भी नहीं बताई जा रही है।
सामुदायिक शौचालय कभी-कभार ही खुलता है। बाद में कई दिनों तक ताला पड़ा रहता है। अधिकतर दिनों में सिर्फ कागजों पर ही इसका संचालन होता है।- वीरपाल
राजू का कहना है कि सामुदायिक शौचालय का लाभ नही मिल रहा है। ताला पड़ा रहता है। आसपास गंदगी और घास उगी है। जल्द ही इसकी ओर ध्यान दिया जाए।
टोंटी टूटी, जलापूर्ति ठप..शोपीस बना शौचालय
बरखेड़ा। ब्लॉक बरखेड़ा की ग्राम पंचायत नवादा महेश में बना सामुदायिक शौचालय उपयोग लायक ही नहीं है। शौचालय के अंदर लगी पानी आपूर्ति की टोंटी टूट चुकी है। जलापूर्ति भी बंद है। हाथ धोने के लिए लगे वॉशबेसिन भी खराब पड़े हैं। ग्रामीणाें ने बताया कि शौचालय की देखरेख और साफ-सफाई करने कोई आता ही नहीं है। शौचालय का कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
सिर्फ भवन की रंगाई-पोताई कर दी है। शौचालय के अंदर की व्यवस्थाएं बदहाल हैं। सामुदायिक शौचालय सिर्फ दिखावा मात्र है।- झाझन लाल
आंकड़ों में ग्राम पंचायतों में बने शौचालय
- 720 ग्राम पंचायतों में बने हैं सामुदायिक शौचालय
- 06 हजार रुपये दिए जाते हैं केयरटेकर को
- 03 हजार रुपये रखरखाव अन्य सामान के लिए भी दिए जाते हैं
- 60 से अधिक ग्राम पंचायतों के शौचालयों के केयरटेकर का अटका है भुगतान
सामुदायिक शौचालय खुलने का समय निर्धारित है। सुबह पांच से 10 और शाम पांच से आठ बजे तक खोले जाने को लेकर केयर टेकर की व्यवस्था की है। अगर कहीं कोई शिकायत आती है तो इसकी जांच कर कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - रोहित भारती, डीपीआरओ।

डिग्री कॉलेज के पास बंद पड़ा सार्वाजनिक शौचालय। संवाद

डिग्री कॉलेज के पास बंद पड़ा सार्वाजनिक शौचालय। संवाद- फोटो : महसी के रेहुआ मंसूर गांव में खेत में निकला तेंदुआ।

डिग्री कॉलेज के पास बंद पड़ा सार्वाजनिक शौचालय। संवाद

डिग्री कॉलेज के पास बंद पड़ा सार्वाजनिक शौचालय। संवाद- फोटो : महसी के रेहुआ मंसूर गांव में खेत में निकला तेंदुआ।

डिग्री कॉलेज के पास बंद पड़ा सार्वाजनिक शौचालय। संवाद

डिग्री कॉलेज के पास बंद पड़ा सार्वाजनिक शौचालय। संवाद- फोटो : महसी के रेहुआ मंसूर गांव में खेत में निकला तेंदुआ।

डिग्री कॉलेज के पास बंद पड़ा सार्वाजनिक शौचालय। संवाद

डिग्री कॉलेज के पास बंद पड़ा सार्वाजनिक शौचालय। संवाद- फोटो : महसी के रेहुआ मंसूर गांव में खेत में निकला तेंदुआ।

डिग्री कॉलेज के पास बंद पड़ा सार्वाजनिक शौचालय। संवाद

डिग्री कॉलेज के पास बंद पड़ा सार्वाजनिक शौचालय। संवाद- फोटो : महसी के रेहुआ मंसूर गांव में खेत में निकला तेंदुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed