{"_id":"695e9e8a90ee9aa29c0c7a2a","slug":"positive-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-151432-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: रिक्रूट आरक्षियों को सिखाए भीड़ और यातायात प्रबंधन के गुर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: रिक्रूट आरक्षियों को सिखाए भीड़ और यातायात प्रबंधन के गुर
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 07 Jan 2026 11:28 PM IST
विज्ञापन
पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों को भीड़ नियंत्रण के बारे में बताते एसपी(डीआईजी) अभिषेक यादव।
विज्ञापन
पीलीभीत। किसी भी आयोजन, त्योहार या आपात स्थिति में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भीड़ और यातायात प्रबंधन की भूमिका अहम होती है। इस उद्देश्य से बुधवार को पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को एसपी (डीआईजी) अभिषेक यादव ने व्यावहारिक प्रशिक्षण और निर्देश दिए।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान एसपी (डीआईजी) ने रिक्रूट आरक्षियों को भीड़ प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था के प्रभावी संचालन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी बड़े कार्यक्रम, पर्व-त्योहार और आपात स्थिति में पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती भीड़ को नियंत्रित करना और यातायात को सुचारु बनाए रखना होता है। उन्होंने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से रिक्रूट आरक्षियों को भीड़ नियंत्रण के आधुनिक तरीके, यातायात डायवर्जन की योजना, सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी संसाधनों के जरिए प्रभावी मॉनीटरिंग औ मानव श्रृंखला बनाकर अनुशासन बनाए रखने की कार्यप्रणाली समझाई।
उन्होंने कहा कि सतर्कता, संयम और समन्वय के साथ ड्यूटी करने से किसी भी स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों को आमजन के साथ संवाद बनाए रखते हुए संवेदनशीलता और दृढ़ता के संतुलन के साथ कार्य करना चाहिए, ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशिक्षण सत्र के दौरान सीओ सदर नताशा गोयल, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, सीओ बीसलपुर प्रगति चौहान आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रशिक्षण सत्र के दौरान एसपी (डीआईजी) ने रिक्रूट आरक्षियों को भीड़ प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था के प्रभावी संचालन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी बड़े कार्यक्रम, पर्व-त्योहार और आपात स्थिति में पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती भीड़ को नियंत्रित करना और यातायात को सुचारु बनाए रखना होता है। उन्होंने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से रिक्रूट आरक्षियों को भीड़ नियंत्रण के आधुनिक तरीके, यातायात डायवर्जन की योजना, सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी संसाधनों के जरिए प्रभावी मॉनीटरिंग औ मानव श्रृंखला बनाकर अनुशासन बनाए रखने की कार्यप्रणाली समझाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सतर्कता, संयम और समन्वय के साथ ड्यूटी करने से किसी भी स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों को आमजन के साथ संवाद बनाए रखते हुए संवेदनशीलता और दृढ़ता के संतुलन के साथ कार्य करना चाहिए, ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशिक्षण सत्र के दौरान सीओ सदर नताशा गोयल, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, सीओ बीसलपुर प्रगति चौहान आदि मौजूद रहे।