{"_id":"696146a3a336e44f420d7535","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-151516-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: अधूरा पड़ा है सिमराया गांव का संपर्क मार्ग, आवागमन में हो रहीं दिक्कतें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: अधूरा पड़ा है सिमराया गांव का संपर्क मार्ग, आवागमन में हो रहीं दिक्कतें
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
घुंघचाई। दियोरिया कलां मार्ग से गांव सिमराया जाने वाला संपर्क मार्ग कई साल से अधूरा पड़ा है। सड़क का जो हिस्सा बना है, वह भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। सड़क के पत्थर और गड्ढे 10 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को दर्द दे रहे हैं। शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार बेपरवाह हैं।
कई वर्षों से जर्जर यह संपर्क मार्ग ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। पूरे दिन वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी जिम्मेदार इसकी सुध नहीं ले रहे हैं। सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़क जर्जर होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग पर हादसे भी होते रहते हैं। बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत और भी खराब हो जाती है। सड़क की बजरी-पत्थर पूरी तरह से उखड़ चुके हैं। क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग कई बार की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इन गांवों के ग्रामीणों का होता है आवागमन
इस मार्ग से सिमराया, झुरकुरिया, ज्ञानपुर मोहलिया, कसगंजा, भगवंतपुर, कालाबोझ, लोहन्ना सोहन्ना, सिमरा, चकपुर, भैंसासुर, फत्तेपुर आदि गांवों के ग्रामीणों का आवागमन होता है।
यह मार्ग मटेहना से होकर सिद्ध बाबा मंदिर तक जाता है। दियोरिया मार्ग से मटेहना तक सड़क टूटी है। ऐसे में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जल्द ही इसकी मरम्मत कराई जाए।- अर्जुन यादव
इस मार्ग से निकलना मुश्किल हो रहा है। सड़क के पत्थर और बजरी पूरी तरह से टूट कर अलग हो चुकी है। बारिश में गड्ढों में पानी भर जाता है। फिर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।- रघुवीर सिंह
इस मार्ग की जल्द मरम्मत कराई जाए। इसी मार्ग से लोग मटेहना होकर हरदोई ब्रांच नहर और मंदिर पर जाते हैं। इन दिनों सड़क के गड्ढों में पानी भरा है। आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। - सतनाम सिंह
Trending Videos
कई वर्षों से जर्जर यह संपर्क मार्ग ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। पूरे दिन वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी जिम्मेदार इसकी सुध नहीं ले रहे हैं। सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़क जर्जर होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग पर हादसे भी होते रहते हैं। बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत और भी खराब हो जाती है। सड़क की बजरी-पत्थर पूरी तरह से उखड़ चुके हैं। क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग कई बार की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन गांवों के ग्रामीणों का होता है आवागमन
इस मार्ग से सिमराया, झुरकुरिया, ज्ञानपुर मोहलिया, कसगंजा, भगवंतपुर, कालाबोझ, लोहन्ना सोहन्ना, सिमरा, चकपुर, भैंसासुर, फत्तेपुर आदि गांवों के ग्रामीणों का आवागमन होता है।
यह मार्ग मटेहना से होकर सिद्ध बाबा मंदिर तक जाता है। दियोरिया मार्ग से मटेहना तक सड़क टूटी है। ऐसे में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जल्द ही इसकी मरम्मत कराई जाए।- अर्जुन यादव
इस मार्ग से निकलना मुश्किल हो रहा है। सड़क के पत्थर और बजरी पूरी तरह से टूट कर अलग हो चुकी है। बारिश में गड्ढों में पानी भर जाता है। फिर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।- रघुवीर सिंह
इस मार्ग की जल्द मरम्मत कराई जाए। इसी मार्ग से लोग मटेहना होकर हरदोई ब्रांच नहर और मंदिर पर जाते हैं। इन दिनों सड़क के गड्ढों में पानी भरा है। आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। - सतनाम सिंह