{"_id":"6961461473a63c6eb80c14d8","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-151533-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: पेट्रोल डालकर लगाई आग, तीन कारें जलीं, दो ई-रिक्शा और एक टेंपो क्षतिग्रस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: पेट्रोल डालकर लगाई आग, तीन कारें जलीं, दो ई-रिक्शा और एक टेंपो क्षतिग्रस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरनपुर। अज्ञात व्यक्ति ने मोहल्ला बमनपुरी में घर के बाहर खड़ी कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की चपेट में आने से दो अन्य कारें भी जल गईं। समीप खड़े दो ई-रिक्शा और टेंपो को भी नुकसान हुआ। पेस्टीसाइड की दुकान भी आग की चपेट में आ गई। दुकान में रखी 30 हजार रुपये की नकदी और एक लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगाने की घटना समीप के एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
मोहल्ला बमनपुरी में माधोटांडा रेलवे क्रॉसिंग के समीप रहने वाले शिक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात करीब डेढ़ बजे की है। उनके घर के बाहर खड़ी नगर के विजय गुप्ता की कार में एक व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। आग की चपेट में आने से समीप खड़ी उनकी और नगर के शिवम गुप्ता की कार जल गई। इसके अलावा पास खड़े दो ई-रिक्शा, एक टेंपो जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। गांव चांदूपुर के संजीव पांडेय की पेस्टीसाइड की दुकान भी आग की चपेट में आ गई। दुकानदार ने बताया कि आग से उनकी दुकान में रखी करीब 30 हजार रुपये की नकदी और एक लाख रुपये से अधिक का पेस्टीसाइड और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया।
आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें दिखाया कि एक व्यक्ति विजय गुप्ता की कार के चारों ओर पेट्रोल डालता है। कार के टायरों पर कपड़ा रखकर उसे पेट्रोल से भिगोने के बाद आग लगा देता है। आग लगते ही आरोपी वीडियो में भागता देखा गया।
Trending Videos
मोहल्ला बमनपुरी में माधोटांडा रेलवे क्रॉसिंग के समीप रहने वाले शिक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात करीब डेढ़ बजे की है। उनके घर के बाहर खड़ी नगर के विजय गुप्ता की कार में एक व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। आग की चपेट में आने से समीप खड़ी उनकी और नगर के शिवम गुप्ता की कार जल गई। इसके अलावा पास खड़े दो ई-रिक्शा, एक टेंपो जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। गांव चांदूपुर के संजीव पांडेय की पेस्टीसाइड की दुकान भी आग की चपेट में आ गई। दुकानदार ने बताया कि आग से उनकी दुकान में रखी करीब 30 हजार रुपये की नकदी और एक लाख रुपये से अधिक का पेस्टीसाइड और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें दिखाया कि एक व्यक्ति विजय गुप्ता की कार के चारों ओर पेट्रोल डालता है। कार के टायरों पर कपड़ा रखकर उसे पेट्रोल से भिगोने के बाद आग लगा देता है। आग लगते ही आरोपी वीडियो में भागता देखा गया।