{"_id":"16c4c3f092bd91ed9324db5075ad49ff","slug":"rupay-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"जिला सहकारी बैंक में आज शुरू होगी रू पे कार्ड योजना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिला सहकारी बैंक में आज शुरू होगी रू पे कार्ड योजना
पीलीभीत।
Updated Thu, 19 Mar 2015 12:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
कार्मिशयल बैंकों की तर्ज पर अब जिला सहकारी बैंक के किसान क्रेडिट के
खाताधारकों को रू पे कार्ड जारी किए जाएंगे। इस कार्ड को एटीएम कार्ड की
तरह इस्तेमाल कर किसान देश की किसी भी बैंक से लेनदेन कर सकेंगे। नाबार्ड
के वित्तीय सहयोग से शुरू हो रही इस योजना का बृहस्पतिवार को नाबार्ड के
मुख्य महाप्रबंधक मुनीश कुमार करेंगे।
जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक अनुराग अवस्थी ने बताया जिले की 20 सहकारी समितियों पर भी कंप्यूटरर कामन एकाउंट सिस्टम लागू किया गया है जिससे जुड़े किसानों को रूपे कार्ड जारी किया जा रहा है। रूपे किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान देश की किसी भी बैंक या एटीएम से धनराशि निकालने एवं अन्य वित्तीय कार्य कर सकेंगे।
यह मिलेगा लाभ
-बार बार बैंक जाने से मिलेगा छुटकारा
-देश के किसी भी कोने से निकाल सकेंगे धन
-आरटीजीएस के तहत ट्रांसफर हो सकेगा धन
-लाइन में लगने से मिलेगी मुक्ति
-कार्मिशयल बैंक के ग्राहकों सामान हो जाएंगे किसान
जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक अनुराग अवस्थी ने बताया जिले की 20 सहकारी समितियों पर भी कंप्यूटरर कामन एकाउंट सिस्टम लागू किया गया है जिससे जुड़े किसानों को रूपे कार्ड जारी किया जा रहा है। रूपे किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान देश की किसी भी बैंक या एटीएम से धनराशि निकालने एवं अन्य वित्तीय कार्य कर सकेंगे।
यह मिलेगा लाभ
-बार बार बैंक जाने से मिलेगा छुटकारा
-देश के किसी भी कोने से निकाल सकेंगे धन
-आरटीजीएस के तहत ट्रांसफर हो सकेगा धन
-लाइन में लगने से मिलेगी मुक्ति
-कार्मिशयल बैंक के ग्राहकों सामान हो जाएंगे किसान