{"_id":"697a4f537b057c2c460eeb89","slug":"two-sanitation-workers-suspended-for-getting-work-done-from-private-employee-pilibhit-news-c-121-1-pbt1005-152659-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: निजी कर्मचारी से काम कराने वाले दो सफाई कर्मचारी निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: निजी कर्मचारी से काम कराने वाले दो सफाई कर्मचारी निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। ग्राम पंचायत में निजी कर्मचारी से सफाई कराने वाले दो कर्मचारियों को डीपीआरओ ने निलंबित करते हुए उनपर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पूरनपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधि के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे डीपीआरओ के निरीक्षण में मामला सामने आया।
जिले की अधिकांश ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी निजी कर्मचारियों के द्वारा ग्राम पंचायत में सफाई कार्य को करा रहे है। इससे ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। लगातार इसको लेकर अफसरों से शिकायतें भी की जा रही है। 22 जनवरी को पूरनपुर ब्लॉक क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें जिला मुख्यालय से अधिकांश अफसर शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे डीपीआरओ रोहित भारती ने इस दौरान पूरनपुर ब्लाॅक क्षेत्र की राजस्व ग्राम रुरिया ताल्लुक गजरौला व कढ़ेरचौरा ताल्लुक गजरौला का औचक निरीक्षण किया।
इसमें रुरिया ताल्लुक गजरौला में तैनात सफाई कर्मचारी अरविंद कुमार के स्थान पर निजी कर्मचारी सचिन व कढ़ेरचौरा ताल्लुक गजरौला के सफाई कर्मचारी इकबाल के स्थान पर शिवम नाम का युवक कार्य करते हुए मिला। डीपीआरओ के पूछने पर हकीकत सामने आ गई। कर्मचारियों की ओर से उच्चाधिकारियों को अवकाश के बारे में भी जानकारी नहीं दी गई।
अधिकारियों की आदेशों की अवहेलना व कार्याें में लापरवाही पर दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर उनपर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। डीपीआरओ रोहित भारती ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ही सफाई कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई थी। पूछने पर इस मामले का खुलासा हो गया था कि सफाई कर्मचारी निजी कर्मचारी से सफाई कराते आ रहे हैं। इसके बाद दोनों सफाई कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। संवाद
Trending Videos
जिले की अधिकांश ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी निजी कर्मचारियों के द्वारा ग्राम पंचायत में सफाई कार्य को करा रहे है। इससे ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। लगातार इसको लेकर अफसरों से शिकायतें भी की जा रही है। 22 जनवरी को पूरनपुर ब्लॉक क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें जिला मुख्यालय से अधिकांश अफसर शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे डीपीआरओ रोहित भारती ने इस दौरान पूरनपुर ब्लाॅक क्षेत्र की राजस्व ग्राम रुरिया ताल्लुक गजरौला व कढ़ेरचौरा ताल्लुक गजरौला का औचक निरीक्षण किया।
इसमें रुरिया ताल्लुक गजरौला में तैनात सफाई कर्मचारी अरविंद कुमार के स्थान पर निजी कर्मचारी सचिन व कढ़ेरचौरा ताल्लुक गजरौला के सफाई कर्मचारी इकबाल के स्थान पर शिवम नाम का युवक कार्य करते हुए मिला। डीपीआरओ के पूछने पर हकीकत सामने आ गई। कर्मचारियों की ओर से उच्चाधिकारियों को अवकाश के बारे में भी जानकारी नहीं दी गई।
अधिकारियों की आदेशों की अवहेलना व कार्याें में लापरवाही पर दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर उनपर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। डीपीआरओ रोहित भारती ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ही सफाई कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई थी। पूछने पर इस मामले का खुलासा हो गया था कि सफाई कर्मचारी निजी कर्मचारी से सफाई कराते आ रहे हैं। इसके बाद दोनों सफाई कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। संवाद
