UP News: पति को नशा देकर गहरी नींद में सुलाया, फिर पत्नी ने आधी रात में प्रेमी को बुलाकर की ये वारदात
पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही घर में चोरी करने की साजिश रच डाली। उसने पति को नशा देकर गहरी नींद में सुला दिया। फिर रात में प्रेमी को बुलाकर घर से नकदी और आभूषण चोरी करा दिए। पुलिस ने जांच के बाद महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर चोरी के मामले का खुलासा किया है।
विस्तार
पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में पति को खाने में नशीली गोलियां मिलाकर बीज विक्रेता की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बीज विक्रेता की पत्नी और उसके प्रेमी गांव निवासी अकरम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से 88 हजार रुपये, गले का हार और मांग टीका बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया।
गांव शेरपुरकलां निवासी फेरी लगाकर बीज बिक्री करने वाले गुड्डू बुधवार रात पत्नी और दो पुत्री, पुत्र के साथ बरामदा में सोया था। उसी रात उसके घर के कमरे का ताला तोड़कर संदूक और बेड में रखे सोने-चांदी के आभूषण और 1.60 लाख रुपये चोरी कर लिए गए थे। बृहस्पतिवार सुबह बड़ी पुत्री ने पहले उसे जगाने की कोशिश की। नशे की हालत के चलते शुरुआत में उठ नहीं सका। जब नशा कम हुआ तो उसने घर में हुई चोरी की जानकारी गांव के पूर्व प्रधान आदि को दी।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: पीलीभीत बाइपास को 10 लेन का मॉडल रोड बनाएगा बीडीए, बैरियर दो से काम शुरू; जाम से मिलेगी निजात
बीज व्यापारी के घर इंजेक्शन की खाली सिरिंज, रूमाल चारपाई पर रखा था। उसका आरोप था कि नशा सुंघाकर उसके घर चोरी की गई है। बीज व्यापारी की पत्नी अचेत होने का ड्रामा करती रही। उसको सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। एएसपी विक्रम दहिया, सीओ प्रतीक दहिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। फॉरेंसिंक टीम भी जांच को पहुंची। पुलिस घटना को शुरूआत से ही संदिग्ध मान रही थी। पुलिस ने शनिवार को बीज व्यापारी की पत्नी और गांव के अकरम को गिरफ्तार कर चोरी के 88 हजार रुपये और आभूषण अकरम के घर से बरामद कर लिए।
आरोपी है चाट विक्रेता
इंस्पेक्टर क्राइम अशोक कुमार ने बताया कि गांव में घूमकर ठेले पर चाट बिक्री करने वाले अकरम और बीज विक्रेता की पत्नी में तीन साल से दोस्ती थी। बीज विक्रेता की गैरमौजूदगी में वह उसकी पत्नी से मिलने जाता था। पांच दिन पहले बीज विक्रेता की पत्नी ने घर के संदूक में रखे 88 हजार रुपये और जेवरात की जानकारी अकरम को दी। इसके बाद दोनों ने चोरी की साजिश रची। शाम को बीज विक्रेता की पत्नी ने अपने पति को खाने में नशीली गोलियां दे दी। नशे में पति के सोने के बाद उसने अकरम के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
पति बोला- पत्नी ने दिया धोखा
पत्नी की गिरफ्तारी होने पर बीज विक्रेता भी कोतवाली पहुंचा। पत्नी के ही घर में चोरी कराने पर बोला कि पत्नी ने तो उसकी पीठ में छुरा घोंप दिया है। सुबह होते ही परिवार के खातिर घर से निकल जाता था। घर में खाने पीने को इंतजाम रहता था। पुत्री बड़ी होने के चलते उसकी शादी को जेवरात खरीद कर रखना शुरू कर दिया था। क्या मालूम था कि पत्नी ही उसकी पीठ में छुरा घोंप देगी। उसने बताया कि अपनी सुसराल वालों को भी थाने बुलाया, ताकि वे लोग अपनी पुत्री की करतूत देख ले। उसने बताया कि ससुराली उस पर उल्टा पत्नी को फंसाने का आरोप लगा रहे हैं। अब उसका पत्नी से संबंध खत्म हो गया है।
