{"_id":"69746adb7bd69c6efc068d0d","slug":"youths-misdeeds-with-teen-girl-and-made-her-video-in-pilibhit-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: परिचित के बुलाने पर रात में घर से निकली किशोरी, चार युवकों ने दबोचा, दुष्कर्म कर बनाया वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: परिचित के बुलाने पर रात में घर से निकली किशोरी, चार युवकों ने दबोचा, दुष्कर्म कर बनाया वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:20 PM IST
विज्ञापन
सार
पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र में परिचित के बुलाने पर रात में घर से निकली किशोरी को चार युवकों ने पकड़ लिया। उन्होंने दोनों का वीडियो बना लिया। इस बीच परिचित उसे छोड़कर भाग गया। इसके बाद चार युवकों में से एक ने किशोरी से दुष्कर्म किया।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने गांव के ही पांच युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में परिचित समेत पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Trending Videos
घटना बीसलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। किशोरी के परिजन के अनुसार 21 जनवरी की रात करीब 11 बजे परिचित युवक ने किशोरी कॉल किया। उसे जरूरी बात करने के बहाने अपने दोस्त हर्ष के खाली मकान में ले गया। आरोप है कि इस दौरान गांव के ही प्रशांत ने दोनों को साथ जाते देख लिया और उसने अपने दोस्त विकास, शरद व सुमित को वहां बुला लिया। चारों युवकों ने हर्ष के मकान में किशोरी और उसके परिचित को धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्होंने दोनों के वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित किशोरी ने बताया कि कहासुनी के बीच परिचित युवक मौके से भाग गया। किशोरी के अनुसार प्रशांत, विकास, शरद व सुमित उसे जबरन पास के खंडहर में खींच ले गए और प्रशांत ने दुष्कर्म किया, जबकि विकास मोबाइल फोन से वीडियो बनाता रहा। घर पहुंचने पर किशोरी के घटना बताई। इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
