{"_id":"696e6f7c46e72c7ac7019b8a","slug":"applications-for-free-admission-in-private-schools-from-february-2-pratapgarh-news-c-262-1-ptp1005-157275-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: निजी विद्यालयों में निशुल्क दाखिले के लिए दो फरवरी से आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: निजी विद्यालयों में निशुल्क दाखिले के लिए दो फरवरी से आवेदन
विज्ञापन
विज्ञापन
राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक व कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दो फरवरी से शुरू होगी। पहले चरण में 16 फरवरी तक आवेदन किए जाएंगे। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का सत्यापन 16 फरवरी तक किया जाएगा। लॉटरी के माध्यम से 18 फरवरी को बच्चों के नाम की घोषणा की जाएगी।
दूसरे चरण में 21 फरवरी से सात मार्च तक आवेदन और नौ मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी। वहीं, तीसरे चरण में 12 से 25 मार्च तक आवेदन और 27 मार्च को लॉटरी से बच्चों का चयन किया जाएगा। लॉटरी के माध्यम से चयनित बच्चों का दाखिला जिले के 1086 निजी विद्यालयों में कराया जाएगा।
बताया कि एससी, एसटी व सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों को चयनित किया जाएगा। दिव्यांग और एचआईवी व कैंसर पीड़ित अभिभावकों के बच्चों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। दुर्बल वर्ग में एक लाख रुपये वार्षिक आय वाले अभिभावकों के बच्चों और दिव्यांग, विधवा व वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे अभिभावकों को भी योजना का लाभ मिलेगा।
दाखिला लेने वाले बच्चों को यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, पुस्तक, कॉपी, जूता-मोजा आदि के लिए प्रति वर्ष पांच हजार रुपये अभिभावकों के खाते में भेजे जाएंगे। अभिभावक ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
Trending Videos
दूसरे चरण में 21 फरवरी से सात मार्च तक आवेदन और नौ मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी। वहीं, तीसरे चरण में 12 से 25 मार्च तक आवेदन और 27 मार्च को लॉटरी से बच्चों का चयन किया जाएगा। लॉटरी के माध्यम से चयनित बच्चों का दाखिला जिले के 1086 निजी विद्यालयों में कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि एससी, एसटी व सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों को चयनित किया जाएगा। दिव्यांग और एचआईवी व कैंसर पीड़ित अभिभावकों के बच्चों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। दुर्बल वर्ग में एक लाख रुपये वार्षिक आय वाले अभिभावकों के बच्चों और दिव्यांग, विधवा व वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे अभिभावकों को भी योजना का लाभ मिलेगा।
दाखिला लेने वाले बच्चों को यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, पुस्तक, कॉपी, जूता-मोजा आदि के लिए प्रति वर्ष पांच हजार रुपये अभिभावकों के खाते में भेजे जाएंगे। अभिभावक ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
