{"_id":"696e70251cda0f0e4805bd77","slug":"three-girl-students-seriously-injured-in-bike-collision-referred-pratapgarh-news-c-262-1-ptp1021-157261-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: बाइक की टक्कर से तीन छात्राएं गंभीर, रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: बाइक की टक्कर से तीन छात्राएं गंभीर, रेफर
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भदवछ में हैंडपंप खराब होने के कारण सड़क पारकर पानी पीने गईं तीन छात्राएं बाइक से टकरा गईं। जिसमें तीनों घायल हो गईं। उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से तीनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
आसपुर देवसरा इलाके के भदवछ स्थित प्राथमिक विद्यालय की तीन छात्राएं दोपहर में लगभग डेढ़ बजे प्रियांशी (10), मनीषा (11) और चंदा (10) निवासी ठेघुआ सड़क पार करके पानी पीने के लिए गई थी। सड़क पार करते समय कोठियार निवासी बाइक सवार दुर्गेश कुमार वर्मा ने छात्राओं को टक्कर मार दी और खुद भी घायल हो गया।
घायल छात्राओं को अस्पताल लेकर पहुंचे ग्रामीण शमशेर पटेल, बब्बन पांडे व राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय का हैंडपंप एक साल से खराब है। ग्रामीणों के मुताबिक, बच्चों को पानी के लिए सड़क पार करते समय दुर्घटना होने का यह तीसरा मामला है। सीएचसी के डॉ. नीरज सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुई तीनों छात्राओं को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में लिया है।
Trending Videos
आसपुर देवसरा इलाके के भदवछ स्थित प्राथमिक विद्यालय की तीन छात्राएं दोपहर में लगभग डेढ़ बजे प्रियांशी (10), मनीषा (11) और चंदा (10) निवासी ठेघुआ सड़क पार करके पानी पीने के लिए गई थी। सड़क पार करते समय कोठियार निवासी बाइक सवार दुर्गेश कुमार वर्मा ने छात्राओं को टक्कर मार दी और खुद भी घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल छात्राओं को अस्पताल लेकर पहुंचे ग्रामीण शमशेर पटेल, बब्बन पांडे व राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय का हैंडपंप एक साल से खराब है। ग्रामीणों के मुताबिक, बच्चों को पानी के लिए सड़क पार करते समय दुर्घटना होने का यह तीसरा मामला है। सीएचसी के डॉ. नीरज सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुई तीनों छात्राओं को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में लिया है।
