{"_id":"696e7fd3ea3e668a9f073087","slug":"four-shops-near-the-police-station-were-robbed-of-lakhs-of-rupees-and-an-fir-was-lodged-pratapgarh-news-c-262-1-ptp1021-157242-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: पुलिस चौकी के बगल चार दुकानों में लाखों की चोरी, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: पुलिस चौकी के बगल चार दुकानों में लाखों की चोरी, प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
करैला बाजार चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने चार दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर सीओ मनोज रघुवंशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
पट्टी कोतवाली के करैला बाजार में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगती है। रात में व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके घर चले गए। बाजार में बसौली के सतीश पटेल ने ऑटो पार्ट्स, सुरेश ने जनरल स्टोर एवं पूरेदेवजानी के फहद ने किराना स्टोर खोल रखा है। बाजार में ही देसी शराब का ठेका भी है। जिसपर सतीश के पिता रात में रहते हैं। रविवार की रात वह दुकान पर सोने नहीं गए। देर रात चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखी नकदी और सामान पार कर दिया।
सुरेश के जनरल स्टोर से नकदी, शराब के ठेके से 65 हजार नगद और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उठा ले गए। फहद के किराना दुकान का ताला तोड़कर 12 हजार नकद और सामान उठा ले गए। चार दुकानों में एक रात हुई चोरी से व्यापारियों में आक्रोश है। पुलिस ने हरिशंकर सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। सीओ मनोज रघुवंशी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
Trending Videos
पट्टी कोतवाली के करैला बाजार में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगती है। रात में व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके घर चले गए। बाजार में बसौली के सतीश पटेल ने ऑटो पार्ट्स, सुरेश ने जनरल स्टोर एवं पूरेदेवजानी के फहद ने किराना स्टोर खोल रखा है। बाजार में ही देसी शराब का ठेका भी है। जिसपर सतीश के पिता रात में रहते हैं। रविवार की रात वह दुकान पर सोने नहीं गए। देर रात चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखी नकदी और सामान पार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरेश के जनरल स्टोर से नकदी, शराब के ठेके से 65 हजार नगद और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उठा ले गए। फहद के किराना दुकान का ताला तोड़कर 12 हजार नकद और सामान उठा ले गए। चार दुकानों में एक रात हुई चोरी से व्यापारियों में आक्रोश है। पुलिस ने हरिशंकर सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। सीओ मनोज रघुवंशी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
