{"_id":"69233f697ed9e5bd2a0c98a0","slug":"bike-riders-cross-the-railway-line-by-lifting-the-gate-with-their-hands-pratapgarh-news-c-262-1-ptp1003-152499-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: फाटक को हाथ से उठाकर बाइक सवार पार करते हैं रेलवे लाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: फाटक को हाथ से उठाकर बाइक सवार पार करते हैं रेलवे लाइन
विज्ञापन
विज्ञापन
जल्दबाजी के चक्कर में जेल रोड क्राॅसिंग पर लोग जान को जोखिम में डालकर ट्रैक पार कर रहे हैं। क्राॅसिंग बंद होने के बावजूद बाइक चालक और लोग पैदल रेलवे ट्रैक पारकर आवागमन करते हैं। आरपीएफ कर्मी भी मौके पर नहीं नजर आते हैं। गेट मैन के विरोध पर लोग उससे विवाद पर उतारू हो जाते हैं।
वाहन चालक जल्दबाजी में फाटक बंद होने के बाद भी रेलवे लाइन पार करते हैं। फाटक खुलने के बाद लंबा जाम भी इसकी प्रमुख वजह है। मजबूरन नियमों की अनदेखी कर जेल रोड क्राॅसिंग पर बैरियर को हाथ से उठाकर आते-जाते हैैं। स्टेशन अधीक्षक जेपी शुक्ल ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति नियमों की अनदेखी कर कार्य में बाधा पहुंचाता है या अपने से क्राॅसिंग का बैरियर खोलता है, तोड़ता है तो उसके विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। सुरक्षा को लेकर लोगों को रेलवे क्राॅसिग पार करते समय विशेष ध्यान देना चाहिए।
क्राॅसिंग पर दो आरपीएफ के जवान की तैनाती की जाएगी। गेट बंद होने के बाद यदि कोई बाइक लेकर आते-जाते दिखता है तो बाइक को सीज कर दिया जाएगा। रेलवे एक्ट के तहत बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अनिल कुमार, इंस्पेक्टर आरपीएफ।
Trending Videos
वाहन चालक जल्दबाजी में फाटक बंद होने के बाद भी रेलवे लाइन पार करते हैं। फाटक खुलने के बाद लंबा जाम भी इसकी प्रमुख वजह है। मजबूरन नियमों की अनदेखी कर जेल रोड क्राॅसिंग पर बैरियर को हाथ से उठाकर आते-जाते हैैं। स्टेशन अधीक्षक जेपी शुक्ल ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति नियमों की अनदेखी कर कार्य में बाधा पहुंचाता है या अपने से क्राॅसिंग का बैरियर खोलता है, तोड़ता है तो उसके विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। सुरक्षा को लेकर लोगों को रेलवे क्राॅसिग पार करते समय विशेष ध्यान देना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्राॅसिंग पर दो आरपीएफ के जवान की तैनाती की जाएगी। गेट बंद होने के बाद यदि कोई बाइक लेकर आते-जाते दिखता है तो बाइक को सीज कर दिया जाएगा। रेलवे एक्ट के तहत बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अनिल कुमार, इंस्पेक्टर आरपीएफ।