सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   Three accused arrested in Kunda in connection with the murder of the son of a former village head

Pratapgarh News: कुंडा में पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:32 PM IST
विज्ञापन
Three accused arrested in Kunda in connection with the murder of the son of a former village head
विज्ञापन
कोतवाली के ताजपुर सरियावां के पूर्व प्रधान गुड्डू के बेटे फुरकान की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त राइफल, बंदूक और लाठियां बरामद हुईं। इस वारदात में पूर्व प्रधान का बड़ा बेटा भी गोली लगने से घायल हुआ था। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos

उधर तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात है। ईशा की नमाज के उपरांत मृतक के जनाजे को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। सरियावां में शनिवार की रात एहतेशाम उर्फ साहिल और तनवीर के परिवार के बच्चों के बीच बाइक चलाने के दौरान विवाद हो गया था। ग्रामीणों के अनुसार तनवीर ने फोन पर साहिल को धमकी भी दी। मामला संज्ञान में आने के बाद वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते ही साहिल अपने छोटे भाई गुफरान के साथ उलाहना लेकर तनवीर के घर पहुंचा। बातचीत बढ़ने पर तनवीर समेत अन्य लोगों ने लाइसेंसी असलहे से दोनों पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से फुरकान की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

साहिल की हालत गंभीर देख उसे प्रयागराज ले जाया गया। इधर रात में ही एसपी दीपक भूकर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मृतक के चाचा अख्तर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सपा नेता तनवीर मिल्की, सोहराब, आफाक व एक बाल अपचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
आधी रात को पुलिस ने सोहराब, तनवीर व बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। वहां से तीनों को जेल भेजा गया। उनके पास से लाइसेंसी राइफल, बंदूक व लाठी बरामद हुई। आक्रोश को देखते हुए पुलिस तैनात रही। कुंडा सीओ अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed