सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   yogi government

बेटी को कंधे पर लादकर वार्ड में पहुंचा बुजुर्ग पिता

pratapgarh Updated Mon, 03 Jul 2017 11:36 PM IST
विज्ञापन
yogi government
अमर उजाला ब्यूरो, प्रतापगढ़ - फोटो : pratapgarah
विज्ञापन
योगी सरकार में भी स्वास्थ्य विभाग के अफसर से लेकर कर्मचारी बदलने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वतंत्र प्रभार स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद के जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग ने अपने बीमार बेटी को कंधे पर लादकर इमरजेंसी से मेडिकल वार्ड पहुंचा। चिकित्सकों ने बगैर किसी सूई दवाई के उसे इलाहाबाद रेफर भी कर दिया। यहां फिर उसे यहीं करना पड़ा। यह देख लोग परेशान हो गए। योगी सरकार का लोग मजाक बनाने लगे। वहीं सीएमएस को इसकी जानकारी होने के बाद भी वे चुप्पी साधे बैठे रहे।
Trending Videos


लालगंज कोतवाली के रामपुर बावली निवासी लवकुश नाथ पांडेय की बेटी रिया पांडेय (18) व बेटे अशुतोष की अचानक तबीयत खराब हो गई। दोनों को बारबार दौरा पड़ रहा था। इससे दोनों बेहोश हो जा रहे थे। लवकुश बेटा व बेटी को लेकर लालगंज सीएचसी पहुंचा। चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने रिया पांडेय को भर्ती कर उसे मेडिकल वार्ड भेज दिया। वहां तक ले जाने के लिए लवकुश को स्ट्रेचर तक नहीं मिला। इससे वह परेशान हो गया। बेहोशी की हालत में अपनी बेटी की जान बचाने के लिए पिता उसे अपने कंधे पर लाद लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बेटी को लेकर वह किसी तरह गिरता पड़ता मेडिकल वार्ड पहुंचा। इसी बीच उसके बेटा गिरकर बेहोश हो गया। उसे भी किसी तरह से मेडिकल वार्ड में ले गया। यह सब होते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी देख रहे थे लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। इन सबके बाद भी जिला अस्पताल के चिकित्सक रिया और उसके भाई का इलाज करने के बजाय दोनों को  इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया। परेशान लवकुश मदद के लिए गुहार लगाता रहा। मगर स्वतंत्र प्रभार स्वास्थ्य मंत्री डा. महेन्द्र सिंह के गृहजनपद में डाक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी तक मनमानी पर उतारू हैं। इलाहाबाद ले जाने के लिए भ्ज्ञी लवकुश को कंधे पर बेटी को लादना पवड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed