{"_id":"61e06e8736557b5456512a1f","slug":"elders-keeping-distance-from-getting-booster-dose-pratapgarh-news-ald324928475","type":"story","status":"publish","title_hn":"बूस्टर डोज लगवाने से बुजुर्ग बना रहे दूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बूस्टर डोज लगवाने से बुजुर्ग बना रहे दूरी
विज्ञापन

vaccination
जनपद में फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ बुजुर्गों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जा रही है। बूस्टर डोज लेने से बुजुर्ग पीछे भाग रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। अब बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाने जा रहा है। बूस्टर डोज लगाने के लिए जिले के 61 हजार बुजुर्गों को चिह्नित किया गया है। अभी तक महज सवा सौ बुजुर्गों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है।
गंभीर बीमारियों से ग्रसित वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के साथ ही हेल्थवर्कर्स को भी बूस्टर डोज दी जा रही है। जिले के 61 हजार वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग ने बूस्टर डोज लगाने के लिए चिह्नित किया था। टीकाकरण की शुरुआत चार दिन पहले हुई थी। अभी तक करीब 25 हजार लोगों को बूस्टर डोज लग चुका है।
हैरत की बात यह है कि इस बार बुजुर्ग बूस्टर डोज लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे। तीन दिन के भीतर करीब सवा सौ बुजुर्ग ही केंद्रों पर पहुंचे। इससे स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। बुजुर्गों के बूस्टर डोज न लगवाने के पीछे की वजह खंगाली जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग आशा बहुओं की मदद ले रहा है।
बुजुर्ग व उनके परिवार के लोगों से संपर्क कर उन्हें बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे उन्हें कोरोना महामारी से बचाया जा सके। प्रतिरक्षण अधिकारी महेश सिंह ने बताया कि बुजुर्गों को अधिक से अधिक डोज लगे, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर दस्तक देगी।
विज्ञापन

Trending Videos
गंभीर बीमारियों से ग्रसित वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के साथ ही हेल्थवर्कर्स को भी बूस्टर डोज दी जा रही है। जिले के 61 हजार वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग ने बूस्टर डोज लगाने के लिए चिह्नित किया था। टीकाकरण की शुरुआत चार दिन पहले हुई थी। अभी तक करीब 25 हजार लोगों को बूस्टर डोज लग चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैरत की बात यह है कि इस बार बुजुर्ग बूस्टर डोज लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे। तीन दिन के भीतर करीब सवा सौ बुजुर्ग ही केंद्रों पर पहुंचे। इससे स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। बुजुर्गों के बूस्टर डोज न लगवाने के पीछे की वजह खंगाली जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग आशा बहुओं की मदद ले रहा है।
बुजुर्ग व उनके परिवार के लोगों से संपर्क कर उन्हें बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे उन्हें कोरोना महामारी से बचाया जा सके। प्रतिरक्षण अधिकारी महेश सिंह ने बताया कि बुजुर्गों को अधिक से अधिक डोज लगे, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर दस्तक देगी।