{"_id":"6685eb9dcca1f8fd4c0bee34","slug":"friend-beaten-to-death-over-cricket-dispute-pratapgarh-news-c-262-1-ptp1006-120002-2024-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: क्रिकेट के विवाद में दोस्त को डंडे पीटकर उतारा मौत के घाट, तीन पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: क्रिकेट के विवाद में दोस्त को डंडे पीटकर उतारा मौत के घाट, तीन पर केस
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिकेट खेलने गए बालक को मंगलवार को उसके दोस्त ने डंडे से पीटकर मार डाला। घटना से सनसनी फैल गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोस्त व उसकी मां समेत तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना सांगीपुर इलाके की है। मृतक अमेठी जिले का रहने वाला था।
अमेठी जिले के नरैनी सुक्खा तिवारी का पुरवा निवासी शिवभोला कनौजिया का 11 वर्षीय पुत्र अभय व सांगीपुर के नवहादल निवासी राकेश कुमार गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र दोस्त थे। दोनों गांव सीमा पर हैं। आरोप है कि मंगलवार शाम अभय को उसका दोस्त क्रिकेट खेलने के लिए घर से बुलाकर ले गया। यहां किसी बात को लेकर दोनों में गालीगलौज व विवाद हो गया। इसमें दोस्त ने डंडे से अभय के सिर पर जोरदार वार कर दिया। जानकारी पर परिवार के लोग अभय को अमेठी स्थित गौरीगंज अस्पातल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सांगीपुर थाना क्षेत्र में मृतक की दादी प्रेमा देवी ने हत्यारोपी नाबालिग दोस्त, उसकी मां सीमा देवी व चाचा अरुण गुप्ता के खिलाफ तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त समेत तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सांगीपुर एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अमेठी जिला अस्पताल ले जाया गया है। परिजनों की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया।
दोनों के बीच थी गहरी दोस्ती, चिढ़ाने के दौरान आया आवेश में
लालगंज। घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है मृतक व हत्यारोपी दोनों में गहरी दोस्ती थी। दोनों प्रतिदिन मवेशी चराने जाते थे और इस दौरान साथ-साथ क्रिकेट भी खेलते थे। बताया जाता है कि क्रिकेट खेलने के बाद दोनों साथ घर के लिए निकले। इस बीच हत्यारोपी की भैंस भागने लगी तो मृतक उसको जातिगत टिप्पणी कर चिढ़ाने लगा। जिससे नाराज होकर उसके सिर पर डंडे से मार दिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस की पूछताछ में भी आरोपी दोस्त ने बताया कि मृतक उसको बार-बार चिढ़ा रहा था, जिससे नाराज होकर उसने डंडे से मार दिया।
Trending Videos
अमेठी जिले के नरैनी सुक्खा तिवारी का पुरवा निवासी शिवभोला कनौजिया का 11 वर्षीय पुत्र अभय व सांगीपुर के नवहादल निवासी राकेश कुमार गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र दोस्त थे। दोनों गांव सीमा पर हैं। आरोप है कि मंगलवार शाम अभय को उसका दोस्त क्रिकेट खेलने के लिए घर से बुलाकर ले गया। यहां किसी बात को लेकर दोनों में गालीगलौज व विवाद हो गया। इसमें दोस्त ने डंडे से अभय के सिर पर जोरदार वार कर दिया। जानकारी पर परिवार के लोग अभय को अमेठी स्थित गौरीगंज अस्पातल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांगीपुर थाना क्षेत्र में मृतक की दादी प्रेमा देवी ने हत्यारोपी नाबालिग दोस्त, उसकी मां सीमा देवी व चाचा अरुण गुप्ता के खिलाफ तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त समेत तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सांगीपुर एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अमेठी जिला अस्पताल ले जाया गया है। परिजनों की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया।
दोनों के बीच थी गहरी दोस्ती, चिढ़ाने के दौरान आया आवेश में
लालगंज। घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है मृतक व हत्यारोपी दोनों में गहरी दोस्ती थी। दोनों प्रतिदिन मवेशी चराने जाते थे और इस दौरान साथ-साथ क्रिकेट भी खेलते थे। बताया जाता है कि क्रिकेट खेलने के बाद दोनों साथ घर के लिए निकले। इस बीच हत्यारोपी की भैंस भागने लगी तो मृतक उसको जातिगत टिप्पणी कर चिढ़ाने लगा। जिससे नाराज होकर उसके सिर पर डंडे से मार दिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस की पूछताछ में भी आरोपी दोस्त ने बताया कि मृतक उसको बार-बार चिढ़ा रहा था, जिससे नाराज होकर उसने डंडे से मार दिया।