{"_id":"5e7111068ebc3ea4bb0ef692","slug":"returned-from-her-in-laws-and-hanged-her-life-pratapgarh-news-ald271241233","type":"story","status":"publish","title_hn":"ससुराल से लौटा और घर में फांसी लगाकर दे दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ससुराल से लौटा और घर में फांसी लगाकर दे दी जान
विज्ञापन

ससुराल से लौटने के बाद युवक ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों से वह 25 हजार रुपये की मांग कर रहा था। घटना से कोहराम मचा रहा। खबर मिलने पर पत्नी भी रोती-बिलखते पहुंची।
नगर कोतवाली के टेकार निवासी धर्मेंद्र (28) पुत्र रामलखन ने अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के महेशुआ की रहने वाली साक्षी के साथ प्रेम करता था। परिवार के लोगों ने सगाई की रस्म भी निभाई थी। शादी की तारीख भी तय कर रखी थी। इसके पहले ही धर्मेंद्र ने साक्षी से कोर्ट मैरिज कर ली।
उसके एक बेटी सोनल है। होली के बाद धर्मेंद्र अपनी पत्नी को मायके से विदा कराने गया था, लेकिन वह नहीं आई। पुलिस के अनुसार मायके में साक्षी के परिजनों व धर्मेंद्र से लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। सोमवार की देर शाम वह घर लौटा और परिजनों से 25 हजार रुपये व बाइक मांगने के बाद खाना खाकर अपने कमरे में चल गया।
मंगलवार को वह काफी देर तक नहीं उठा तो परिजन उसके कमरे की ओर गया। भीतर का नजारा देख परिजनों के पैराें तले जमीन खिसक गई। धर्मेंद्र का शव पंखे के हुक से लटक रहा था।
जिससे घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पत्नी साक्षी बेटी सोनल को लेकर टेकार पहुंची। चिलबिला चौकी प्रभारी ने बताया कि धर्मेंद्र ने घरेलू कलह के चलते खुदकुशी किया है।
विज्ञापन

Trending Videos
नगर कोतवाली के टेकार निवासी धर्मेंद्र (28) पुत्र रामलखन ने अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के महेशुआ की रहने वाली साक्षी के साथ प्रेम करता था। परिवार के लोगों ने सगाई की रस्म भी निभाई थी। शादी की तारीख भी तय कर रखी थी। इसके पहले ही धर्मेंद्र ने साक्षी से कोर्ट मैरिज कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके एक बेटी सोनल है। होली के बाद धर्मेंद्र अपनी पत्नी को मायके से विदा कराने गया था, लेकिन वह नहीं आई। पुलिस के अनुसार मायके में साक्षी के परिजनों व धर्मेंद्र से लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। सोमवार की देर शाम वह घर लौटा और परिजनों से 25 हजार रुपये व बाइक मांगने के बाद खाना खाकर अपने कमरे में चल गया।
मंगलवार को वह काफी देर तक नहीं उठा तो परिजन उसके कमरे की ओर गया। भीतर का नजारा देख परिजनों के पैराें तले जमीन खिसक गई। धर्मेंद्र का शव पंखे के हुक से लटक रहा था।
जिससे घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पत्नी साक्षी बेटी सोनल को लेकर टेकार पहुंची। चिलबिला चौकी प्रभारी ने बताया कि धर्मेंद्र ने घरेलू कलह के चलते खुदकुशी किया है।