जिले के 27 हजार बच्चे नियमित टीकाकरण से वंचित हैं। ऐसे बच्चों को सुरक्षा कवच देने के लिए मंगलवार से 15 दिनी विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत छूटे बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा। जिससे खसरा समेत पांच बीमारियों से बच्चों की जान बचेगी।
जिले में खसरे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। गंभीर बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए मंगलवार से विशेष अभियान चलाकर बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को चिन्हित कर टीके लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रतिरक्षाधिकारी महेश सिंह ने बताया कि शासन की ओर वर्ष 2023 तक खसरा बीमारी को जड़ से खत्म करने का संकल्प है। इसलिए टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों को खोज-खोजकर टीका लगाया जाएगा। प्रत्येक सीएचसी-पीएचसी और एएनएम सेंटर को बूथ बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि 15 हजार एमआर तो 12 हजार पेंटा टीकाकरण से बच्चे छूटे हैं। उन्हें टीकाकरण अभियान के दौरान टीके लगाए जाएंगे। प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि यह अभियान हर महीने15 दिन के लिए चलाया जाएगा। सोमवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. आरपी गिरी ने चिलबिला में फीता काटकर टीकाकरण का शुभारंभ किया।