सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Raebareli News ›   Absconding gang rape accused arrested

Raebareli News: सामूहिक दुष्कर्म में फरार ईनामी गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली Updated Sun, 25 Jan 2026 11:58 PM IST
विज्ञापन
Absconding gang rape accused arrested
विज्ञापन
रायबरेली। किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पांच साल से फरार चल रहे 50 हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम को शनिवार रात उसे पकड़ने में कामयाबी मिली। रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को ममेरे भाइयों ने साल 2019 में बांदा ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था।
Trending Videos




पीडि़ता की तरफ से 10 फरवरी 2021 को भदोखर थाने में बांदा जिले के नरैनी थाना क्षेत्र के देवी नगर बैथेल मिसन के पास अतर्रा रोड निवासी जीतू और बांदा के ही नरैनी इलाके के मवई गांव के रहने वाले उसके मामा के बेटे लाला विश्वकर्मा के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो व एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मामले में पुलिस ने 20 फरवरी को लाला को पकड़कर जेल भेज दिया था। जीतू फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने 11 जनवरी 2023 को जीतू की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का ईनाम रखा था। 12 जनवरी 2026 को लखनऊ रेंज के आईजी ने ईनाम की धनराशि 50 हजार रुपये कर दी।

एसटीएफ के उपनिरीक्षक राहुल परमार के नेतृत्व में टीम जिले में भ्रमणशील थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी जीतू अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने रायबरेली आ रहा है। एसटीएफ और भदोखर थाना प्रभारी राकेशचंद्र आनंद ने टीम के साथ रात करीब 11 बजे मुंशीगंज ओवरब्रिज के पास घेराबंदी करके फरार आरोपी जीतू को दबोच लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।

फोन के जरिये शुरू हुई थी पीड़िता से बातचीत
पूछताछ के दौरान जीतू ने बताया कि उसने अपने दोस्त हेमंत से रुपये लेने के लिए उसको फोन लगाया था, जो दरियापुर रायबरेली में एक लड़की के नंबर पर लग गया। यहीं से पीड़िता के साथ उनकी बातचीत शुरू हुई। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस के डर से उसने लड़की को नरैनी में रिश्तेदारों के यहां छोड़ दिया और गुजरात भाग गया। वर्ष 2021 से वह गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर-उधर छिपता फिर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed