{"_id":"6976629bd27fb1446f092720","slug":"pledge-to-strengthen-democracy-raebareli-news-c-101-1-slko1033-149711-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: लोकतंत्र की मजबूती का लिया संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: लोकतंत्र की मजबूती का लिया संकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:06 AM IST
विज्ञापन
शहर के जीआईसी में मतदाता दिवस पर शपथ लेती छात्राएं व अन्य।
विज्ञापन
रायबरेली। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। लोकतंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया गया। मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से शपथ दिलाई गई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजरों और बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सम्मानित किया गया।
लोगों को शपथ दिलाते हुए डीएम हर्षिता माथुर ने कहा कि यह दिवस मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने का है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आगामी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डीएम ने एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजरों व बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
युवा मतदाताओं को बैज व टोपी देकर सम्मान दिया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस में प्रतिभाग कर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए प्रशस्तिपत्र दिया। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त व मुख्य निर्वाचन अधिकारी के संदेश को भी देखा व सुना गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का समापन किया।
रविवार को विशेष अभियान के तहत 18-19 वर्ष के 14 हजार नए वोटर्स के फॉर्म भरवाकर उनको मतदाता बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। रही है। कार्यक्रम में एसपी डॉ. यशवीर सिंह, सीडीओ अंजूलता, एडीएम अमृता सिंह, एडीएम सिद्धार्थ, सीएमओ डॉ. नवीनचंद्रा, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, डीआईओएस संजीव कुमार सिंह, बीएसए राहुल सिंह आदि शामिल रहे।
Trending Videos
लोगों को शपथ दिलाते हुए डीएम हर्षिता माथुर ने कहा कि यह दिवस मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने का है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आगामी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डीएम ने एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजरों व बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवा मतदाताओं को बैज व टोपी देकर सम्मान दिया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस में प्रतिभाग कर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए प्रशस्तिपत्र दिया। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त व मुख्य निर्वाचन अधिकारी के संदेश को भी देखा व सुना गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का समापन किया।
रविवार को विशेष अभियान के तहत 18-19 वर्ष के 14 हजार नए वोटर्स के फॉर्म भरवाकर उनको मतदाता बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। रही है। कार्यक्रम में एसपी डॉ. यशवीर सिंह, सीडीओ अंजूलता, एडीएम अमृता सिंह, एडीएम सिद्धार्थ, सीएमओ डॉ. नवीनचंद्रा, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, डीआईओएस संजीव कुमार सिंह, बीएसए राहुल सिंह आदि शामिल रहे।
