{"_id":"6976620359931d090d002d99","slug":"nephew-dies-after-being-hit-by-a-dumper-raebareli-news-c-101-1-slko1031-149747-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: डंपर की टक्कर से भांजे की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: डंपर की टक्कर से भांजे की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:03 AM IST
विज्ञापन
मिल एरिया थाना क्षेत्र के शारदा नहर पुल के पास सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक।
विज्ञापन
अमावां (रायबरेली)। रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर रविवार सुबह बेकाबू डंपर ने बाइक सवार मामा-भांजे को रौंद दिया। इसमें भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मामा घायल हो गया। हादसे की खबर से परिजनों में रोना-पीटना मच गया।
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के इमामगंज गांव निवासी मकबूल हसन का बेटा शालिब खान (16) रतापुर स्थित चौधरी दीनदयाल इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था। सुबह अपने मामा नसरत खान (35) के साथ प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए स्कूल जा रहा था।
रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर शारदा नहर पुल के पास मोहनगंज से रायबरेली की तरफ आ रहे ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दिया। इससे पीछे बैठा शालिब छिटककर सड़क पर जा गिरा, जबकि नुसरत दूसरी तरफ गिरा। रोड पर गिरते ही डंपर ने शालिब को कुचल दिया। इससे शालिब ने दम तोड़ दिया, जबकि उनके मामा को हाथ, पैर में चोटें आईं। मामा का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चला रहे मामा ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। डंपर की रफ्तार तेज थी और उसने पीछे से आकर पहले टक्कर मारा था। मिल एरिया थाना प्रभारी बिंध्य विनय रावत ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेते हुए चालक को पकड़ लिया गया है। मृतक के मामा मुर्शत अली की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
घर का इकलौता था शालिब
शालिब की मौत से अपनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। रह-रहकर परिजन रो पड़ते हैं। शालिब घर का इकलौता था। पिता मकबूल हसन प्राइवेट नौकरी करते हैं। बेटे की मौत से मकबूल रो-रोकर बेहाल हैं। मां गुडि़या कहती हैं कि बेटे ने कहा था कि जल्दी परीक्षा देकर मामा के साथ घर लौट आएंगे। यह सब कैसे हो गया। बहनें बेटी फैजा (13), फरनेजा (10) भी भाई की मौत से गमगीन हैं।
Trending Videos
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के इमामगंज गांव निवासी मकबूल हसन का बेटा शालिब खान (16) रतापुर स्थित चौधरी दीनदयाल इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था। सुबह अपने मामा नसरत खान (35) के साथ प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए स्कूल जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर शारदा नहर पुल के पास मोहनगंज से रायबरेली की तरफ आ रहे ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दिया। इससे पीछे बैठा शालिब छिटककर सड़क पर जा गिरा, जबकि नुसरत दूसरी तरफ गिरा। रोड पर गिरते ही डंपर ने शालिब को कुचल दिया। इससे शालिब ने दम तोड़ दिया, जबकि उनके मामा को हाथ, पैर में चोटें आईं। मामा का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चला रहे मामा ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। डंपर की रफ्तार तेज थी और उसने पीछे से आकर पहले टक्कर मारा था। मिल एरिया थाना प्रभारी बिंध्य विनय रावत ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेते हुए चालक को पकड़ लिया गया है। मृतक के मामा मुर्शत अली की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
घर का इकलौता था शालिब
शालिब की मौत से अपनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। रह-रहकर परिजन रो पड़ते हैं। शालिब घर का इकलौता था। पिता मकबूल हसन प्राइवेट नौकरी करते हैं। बेटे की मौत से मकबूल रो-रोकर बेहाल हैं। मां गुडि़या कहती हैं कि बेटे ने कहा था कि जल्दी परीक्षा देकर मामा के साथ घर लौट आएंगे। यह सब कैसे हो गया। बहनें बेटी फैजा (13), फरनेजा (10) भी भाई की मौत से गमगीन हैं।
