{"_id":"6935dfe25838022a870d16e7","slug":"bus-hits-bridge-railing-overturns-eight-injured-raebareli-news-c-101-1-slko1031-146388-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: पुल की रेलिंग से टकराकर पलटी बस, आठ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: पुल की रेलिंग से टकराकर पलटी बस, आठ घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Mon, 08 Dec 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
डिडौली के निकट शनिवार की रात पलटी बस व मौजूद लोग।
विज्ञापन
रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार रात डिडौली गांव के पास पुल की रेलिंग से टकराने के बाद श्रमिकों से भरी प्राइवेट बस पलट गई। हादसे में सात श्रमिक घायल हुए हैं। श्रमिकों को बचाने में एक युवक को चोटें आईं। हाईवे पर एक घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।
ठेकेदार के माध्यम से बहराइच, लखनऊ, सीतापुर के पुरुष-महिला, बच्चे मिलाकर करीब 80 लोग प्राइवेट बस से छत्तीसगढ़ स्थित गुड़ फैक्टरी में काम करने के लिए जा रहे थे। बस लखनऊ से रायबरेली होते हुए छत्तीसगढ़ जा रही थी। रात करीब 12 बजे हाईवे पर डिडौली गांव के पास पुल की रेलिंग से टकराने के बाद बस बीच सड़क पर पलट गई। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस और करीब 20 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। बस में फंसे श्रमिकों को पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाला।
हादसे में सीतापुर जिले के सकरन थाना क्षेत्र के सुकेठा गांव निवासी रंजीत (20), आरती (30), रेउसा क्षेत्र के सेवता गांव निवासी अंजना (10), रेशमा (13), सुशील कुमार (32), सेबहा निवासी पिंकू (26), तंबौर निवासी अमर सिंह (40) घायल हो गए। रायबरेली शहर के इंदिरा नगर निवासी सुयश कुमार (19) श्रमिकों को बचाने में खड्ड में गिरकर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। (संवाद)
Trending Videos
ठेकेदार के माध्यम से बहराइच, लखनऊ, सीतापुर के पुरुष-महिला, बच्चे मिलाकर करीब 80 लोग प्राइवेट बस से छत्तीसगढ़ स्थित गुड़ फैक्टरी में काम करने के लिए जा रहे थे। बस लखनऊ से रायबरेली होते हुए छत्तीसगढ़ जा रही थी। रात करीब 12 बजे हाईवे पर डिडौली गांव के पास पुल की रेलिंग से टकराने के बाद बस बीच सड़क पर पलट गई। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस और करीब 20 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। बस में फंसे श्रमिकों को पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में सीतापुर जिले के सकरन थाना क्षेत्र के सुकेठा गांव निवासी रंजीत (20), आरती (30), रेउसा क्षेत्र के सेवता गांव निवासी अंजना (10), रेशमा (13), सुशील कुमार (32), सेबहा निवासी पिंकू (26), तंबौर निवासी अमर सिंह (40) घायल हो गए। रायबरेली शहर के इंदिरा नगर निवासी सुयश कुमार (19) श्रमिकों को बचाने में खड्ड में गिरकर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। (संवाद)