{"_id":"69499b8e672f4db5620caa4a","slug":"excavation-work-begins-for-erecting-a-shed-on-the-platform-raebareli-news-c-101-1-rai1002-147422-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: प्लेटफार्म पर शेड लगाने के लिए खोदाई शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: प्लेटफार्म पर शेड लगाने के लिए खोदाई शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 23 Dec 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लालगंज। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। प्लेटफार्म पर शेड लगाने के लिए फाउंडेशन की खोदाई शुरू कर दी गई है। अंडरग्राउंड केबल और वायरिंग को शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए इंजीनियरों की विशेष टीम तैनात की गई है।
ऊंचाहार उन्नाव रेलखंड पर स्थित लालगंज रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के तहत चयनित किया गया है। करीब 10 करोड़ की लागत से पूरे स्टेशन का कायाकल्प होना है। इस समय स्टेशन पर मरम्मत और कई निर्माण कार्य एक साथ किए जा रहे हैं। स्टेशन परिसर के चारों ओर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा है। इससे स्टेशन की सुरक्षा भी मजबूत होगी। पूरा परिसर बेहद व्यवस्थित नजर आएगा। दोनों प्लेटफार्म की मरम्मत का कार्य जारी है।
सुविधाजनक पार्किंग के साथ परिसर में पार्क भी विकसित किया जाएगा। स्टेशन के सुंदरीकरण कार्य को लेकर नगर के व्यापारी और आम नागरिकों में खुशी है। लोगों को उम्मीद है कि स्टेशन के नए रूप में तैयार होने के बाद यात्रियों को साफ सुथरा और सुरक्षित वातावरण मिलेगा। इससे नगर के व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों को रेल सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर श्रीमोहन मीणा ने बताया कि पूरे प्लेटफार्म पर नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी। फिलहाल सिविल विभाग का कार्य चल रहा है। सिविल कार्य पूरा होने के बाद स्टेशन परिसर में आधुनिक स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।
Trending Videos
ऊंचाहार उन्नाव रेलखंड पर स्थित लालगंज रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के तहत चयनित किया गया है। करीब 10 करोड़ की लागत से पूरे स्टेशन का कायाकल्प होना है। इस समय स्टेशन पर मरम्मत और कई निर्माण कार्य एक साथ किए जा रहे हैं। स्टेशन परिसर के चारों ओर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा है। इससे स्टेशन की सुरक्षा भी मजबूत होगी। पूरा परिसर बेहद व्यवस्थित नजर आएगा। दोनों प्लेटफार्म की मरम्मत का कार्य जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुविधाजनक पार्किंग के साथ परिसर में पार्क भी विकसित किया जाएगा। स्टेशन के सुंदरीकरण कार्य को लेकर नगर के व्यापारी और आम नागरिकों में खुशी है। लोगों को उम्मीद है कि स्टेशन के नए रूप में तैयार होने के बाद यात्रियों को साफ सुथरा और सुरक्षित वातावरण मिलेगा। इससे नगर के व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों को रेल सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर श्रीमोहन मीणा ने बताया कि पूरे प्लेटफार्म पर नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी। फिलहाल सिविल विभाग का कार्य चल रहा है। सिविल कार्य पूरा होने के बाद स्टेशन परिसर में आधुनिक स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।
