{"_id":"69499c544018a3fae10d37c4","slug":"winter-shows-its-strength-people-are-suffering-from-the-cold-raebareli-news-c-101-1-rai1002-147412-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: सर्दी ने दिखाए तेवर, ठंड से लोग बेहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: सर्दी ने दिखाए तेवर, ठंड से लोग बेहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
शहर के रेलवे स्टेशन पर सर्दी में ठिठुरते यात्री।
विज्ञापन
रायबरेली। सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। कोहरे और धुंध के बीच सोमवार की शुरुआत हुई। सुबह छह बजे से आठ बजे तक घना कोहरा छाया रहा। उसके बाद पूरे दिन धुंध रही। दोपहर में हल्की धूप निकली पर वह भी धुंध में दुबकी रही, जिससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल सकी। शीतलहर से लोग परेशान रहे।
सोमवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने से पूरे दिन सर्दी से कांपते रहे। काम की तलाश में श्रमिक सुल्तानपुर रोड के पास सुबह कोहरे के बीच खड़े रहे। सुबह कोहरे के कारण लोग वाहनों की हेडलाइट जलाकर आवागमन करते रहे। दोपहर में धूप निकली, लेकिन धुंध का असर अधिक होने से लोगों को सर्दी राहत नहीं मिल सकी। रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों को सर्दी के बीच ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। अभी तक कहीं पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे निराश्रित लोगों के सामने सर्दी से जीवन बचाने की भी चुनौती है।
सोमवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम रहा। इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी फुरसतगंज के मौसम विशेषज्ञ दीतेंद्र सिंह ने बताया कि शीतलहर चल रही है। अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं है। कोहरा और घना होने की संभावना है।
तापमान पर एक नजर
18 दिसंबर-15.7 डिग्री -11.2 डिग्री
19 दिसंबर-19.4 डिग्री -9.2 डिग्री
20 दिसंबर-15.6 डिग्री -9.1 डिग्री
21 दिसंबर-17 डिग्री - 8.2 डिग्री
22 दिसंबर- 17 डिग्री- 7.1 डिग्री
Trending Videos
सोमवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने से पूरे दिन सर्दी से कांपते रहे। काम की तलाश में श्रमिक सुल्तानपुर रोड के पास सुबह कोहरे के बीच खड़े रहे। सुबह कोहरे के कारण लोग वाहनों की हेडलाइट जलाकर आवागमन करते रहे। दोपहर में धूप निकली, लेकिन धुंध का असर अधिक होने से लोगों को सर्दी राहत नहीं मिल सकी। रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों को सर्दी के बीच ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। अभी तक कहीं पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे निराश्रित लोगों के सामने सर्दी से जीवन बचाने की भी चुनौती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम रहा। इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी फुरसतगंज के मौसम विशेषज्ञ दीतेंद्र सिंह ने बताया कि शीतलहर चल रही है। अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं है। कोहरा और घना होने की संभावना है।
तापमान पर एक नजर
18 दिसंबर-15.7 डिग्री -11.2 डिग्री
19 दिसंबर-19.4 डिग्री -9.2 डिग्री
20 दिसंबर-15.6 डिग्री -9.1 डिग्री
21 दिसंबर-17 डिग्री - 8.2 डिग्री
22 दिसंबर- 17 डिग्री- 7.1 डिग्री
