{"_id":"69727c7611df3a2a1d0e1748","slug":"shopkeepers-chased-and-beat-a-young-woman-on-the-highway-over-a-monetary-dispute-raebareli-news-c-101-1-slko1031-149514-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: पैसे के विवाद में दुकानदारों ने युवती को हाईवे पर दौड़ाकर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: पैसे के विवाद में दुकानदारों ने युवती को हाईवे पर दौड़ाकर पीटा
विज्ञापन
युवती की पिटाई करते युवक।
- फोटो : युवती की पिटाई करते युवक।
विज्ञापन
अमावां। पैसों के लेनदेन को लेकर बुधवार रात रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर हंगामा हो गया। फास्ट फूड दुकानदारों ने 20 वर्षीय युवती को हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पिटाई से नाराज युवती ने हाईवे पर हंगामा करते हुए दुकान में तोड़फोड़ की। राहगीरों ने किसी तरह बीचबचाव किया। खास बात ये रही कि करीब एक घंटे तक हाईवे पर हंगामा होता रहा और इस बीच रतापुर पुलिस चौकी पर पुलिसकर्मी नदारद रहे। बाद में युवती की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट व छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
रायबरेली शहर के एक मोहल्ले की युवती के मुताबिक, रात करीब 9 बजे वह रतापुर स्थित फास्ट फूड की दुकान खान-पान की सामग्री खरीदने गई थी। इस दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर दुकानदार जैकी व उसके भाई राज सोनकर से विवाद हो गया। युवती के मुताबिक, दोनों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसे हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूसों से पीटते रहे। युवती की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें दुकानदार उसे बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर रतापुर चौराहे पर पुलिस चौकी बनी है, लेकिन वहां पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे।
गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर युवती की जान बच गई। बीच हाईवे पर हंगामे से आवागमन काफी देर तक प्रभावित रहा। रात 10 बजे तक हाईवे पर अफरातफरी रही। दुकानदार राज सोनकर ने बताया कि युवती ने एक रोल खरीदा था। पैसे नहीं दिए और कहा कि बाद में दे दूंगी। जब युवती से कहा गया कि कल के भी पैसे बकाया हैं तो वह भड़क उठी। दुकान में तोड़फोड़ करने लगी। शांत कराने का प्रयास किया तो मारपीट करने लगी।
सीओ सदर अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में नई बस्ती देवानंदपुर निवासी दो भाइयों जैकी, राज सोनकर, यहीं के रॉनी, नसीराबाद थाना क्षेत्र के बिन्नावां निवासी शनि, गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बथुआ निवासी श्यामबाबू और बाराबंकी निवासी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
हाईवे पर सरेआर युवती को बेरहमी से पीटने और इस दौरान पुलिस के नदारद रहने से पुलिसकर्मियों की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई के चलते आए दिन रतापुर चौराहे पर विवाद होता है। पुलिस घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेती है।
Trending Videos
रायबरेली शहर के एक मोहल्ले की युवती के मुताबिक, रात करीब 9 बजे वह रतापुर स्थित फास्ट फूड की दुकान खान-पान की सामग्री खरीदने गई थी। इस दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर दुकानदार जैकी व उसके भाई राज सोनकर से विवाद हो गया। युवती के मुताबिक, दोनों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसे हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूसों से पीटते रहे। युवती की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें दुकानदार उसे बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर रतापुर चौराहे पर पुलिस चौकी बनी है, लेकिन वहां पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर युवती की जान बच गई। बीच हाईवे पर हंगामे से आवागमन काफी देर तक प्रभावित रहा। रात 10 बजे तक हाईवे पर अफरातफरी रही। दुकानदार राज सोनकर ने बताया कि युवती ने एक रोल खरीदा था। पैसे नहीं दिए और कहा कि बाद में दे दूंगी। जब युवती से कहा गया कि कल के भी पैसे बकाया हैं तो वह भड़क उठी। दुकान में तोड़फोड़ करने लगी। शांत कराने का प्रयास किया तो मारपीट करने लगी।
सीओ सदर अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में नई बस्ती देवानंदपुर निवासी दो भाइयों जैकी, राज सोनकर, यहीं के रॉनी, नसीराबाद थाना क्षेत्र के बिन्नावां निवासी शनि, गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बथुआ निवासी श्यामबाबू और बाराबंकी निवासी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
हाईवे पर सरेआर युवती को बेरहमी से पीटने और इस दौरान पुलिस के नदारद रहने से पुलिसकर्मियों की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई के चलते आए दिन रतापुर चौराहे पर विवाद होता है। पुलिस घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेती है।
