सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Raebareli News ›   The fair begins with a grand aarti at the Ganga Ghat

Raebareli News: गंगा घाट पर महाआरती के साथ मेले का आगाज

संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली Updated Wed, 05 Nov 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
The fair begins with a grand aarti at the Ganga Ghat
डलमऊ में गंगा की महाआरती करते मठ के शिष्य।
विज्ञापन
डलमऊ (रायबरेली)। वाराणसी (काशी नगरी) की तर्ज पर हुई गंगा आरती के साथ मंगलवार से प्रांतीय कार्तिक पूर्णिमा मेला शुरू हो गया। गंगा घाटों पर हर तरफ आस्था का सैलाब दिख रहा है। परिवार के साथ आए लोग घाट के किनारे भजन-कीर्तन में लीन हैं। विभिन्न गंगा घाटों पर बुधवार को पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के गंगा में डुबकी लगाने की उम्मीद है। पक्का घाट, कच्चा घाट, रानी शिवाला समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ से रौनक बढ़ गई है।
Trending Videos


डलमऊ के वीआईपी घाट पर डीएम हर्षिता माथुर, एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने विधि-विधान के साथ गंगा आरती करके कार्तिक मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद मेला महोत्सव स्थल का हवन-पूजन कर शुभारंभ किया। इस दौरान मां गंगा का दुग्धाभिषेक भी किया गया। महोत्सव में विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का आकर्षण चुराया। महोत्सव में विभिन्न विभागों की तरफ से प्रदर्शनी लगाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्तिक पूर्णिमा मेले में जिले के साथ सुल्तानपुर, अमेठी, उन्नाव समेत अन्य जिलों से लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं। मेले के शुभारंभ मौके पर एएसपी संजीव कुमार सिन्हा, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह, सीओ डलमऊ गिरजाशंकर त्रिपाठी, एसडीएम डलमऊ सत्येंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार मंजरी सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेशदत्त गौड़, अवधेश सिंह मौजूद रहे।


बैलगाडि़यों से घाटों पर पहुंचे श्रद्धालु
समय चाहे जितना बदल गया हो, लेकिन कार्तिक पूर्णिमा मेले में आज भी लोग बैलगाडि़यों पर सवार होकर गंगा स्नान करने पहुंचते हैं। सोमवार रात से ही बैलगाड़ी पर सवार होकर लोग घाटों पर पहुंचने लगे। सड़क पर बैलगाड़ी और बैलों के गले में बंधे घुंघरू ने कार्तिक पूर्णिमा मेले के उत्साह को और बढ़ा दिया। लोगों का कहना था कि बैलगाड़ी से सफर तय कर कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान और फिर मिले का लुत्फ उठाने का अलग ही मजा है। मंगलवार देर रात तक घाटों पर लाखों की संख्या में लोग पहुंच चुके हैं। चारों ओर जय गंगा मइया के उद्घोष गूंज रहे हैं।


मेला स्थल को चार सेक्टर में बांटा
एएसपी संजीव कुमार सिन्हा और एडीएम विशाल यादव ने मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। इसमें सभी सीओ, दरोगा समेत 1370 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। एएसपी ने यातायात प्रभारी इंद्रपाल सिंह के साथ रूट डायवर्जन वाले स्थानों को चेक किया। डलमऊ मेला क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों को दूसरे मार्गों से गंतव्य स्थान के लिए भेजा। मेला स्थल को चार सेक्टर में बांटा गया है। मेले की व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को निर्धारित पॉइंट पर लगा दिया गया है। इनमें कुछ महिला पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में मनचलों को सबक सिखाने के लिए तैनात किया गया है। ऐसे में यदि कोई महिलाओं के साथ छींटाकशी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


भक्तों में उत्साह, पहुंचे गंगाघाट
ऊंचाहार के गोकना गंगा घाट पर मंगलवार शाम मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति ने परंपरागत तरीके से गंगा महाआरती व दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया। इसी साथ दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले की शुरुआत हुई। गंगा महाआरती व दीपदान कार्यक्रम में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह के छोटे भाई बृजेश सिंह व उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन सिंह, एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित, बीडीओ सुनील कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी अजय कुमार राय ने मां गंगे की विधिवत पूजा अर्चना की। आरती कर दीपदान किया। समिति के सचिव व तीर्थ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी ने पूजा संपन्न कराई।

इसके साथ गोकना व गोला घाट पर श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयघोष के साथ पवित्र जलधारा में स्नान शुरू किया। इस मौके पर समिति के संरक्षक अमरेंद्र सिंह, शिवकुमार तिवारी, रज्जन मिश्रा मौजूद रहे। सरेनी के गेगासो गंगा घाट पर आरती के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ हुआ। गोकना और गेगासो गंगा घाटों पर भी तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed