{"_id":"696409b411954d0b830f2c18","slug":"10-trains-delayed-one-cancelled-rampur-news-c-282-1-rmp1001-161838-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: 10 ट्रेनें लेट, एक हुई रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: 10 ट्रेनें लेट, एक हुई रद्द
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर रेलवे स्टेशन पर करते रहे इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर। रविवार को भी 10 ट्रेनें लेट रहीं जबकि एक जनसेवा एक्सप्रेस रद्द की गई। इस बीच यात्री घंटों ट्रेन का इंतजार करते रहे। शाम को भी यात्री स्टेशन पर इंतजार करते दिखाई दिए।
रविवार को तेज धूप निकलने के साथ लोगों को काफी राहत मिली, लेकिन रेलवे स्टेशन पर यात्री इंतजार करते दिखे। यहां पर कई ट्रेनें एक से तीन घंटे तक लेट रहीं। इनमें पदमावत एक्सप्रेस का निर्धारित समय 2:14 बजे का है और यह ट्रेन 42 मिनट लेट रही। लखनऊ मेल 14 मिनट तक देरी से पहुंची।
वहीं, नौचंदी एक्सप्रेस का निर्धारित समय 2:40 का है और यह ट्रेन दो घंटे आठ मिनट देरी से पहुंची। सत्याग्रह एक्सप्रेस का निर्धारित समय 3:13 बजे है, जबकि यह ट्रेन एक घंटा सात मिनट तक लेट रही। शहीद एक्सप्रेस 27 मिनट तक देरी से पहुंची।
इंटरसिटी एक्सप्रेस का निर्धारित समय 5:51 बजे का है, जबकि यह ट्रेन एक घंटा 54 मिनट देरी से पहुंची। बाघ एक्सप्रेस का निर्धारित समय 6:05 बजे का है और यह ट्रेन दो घंटे एक मिनट तक देरी से पहुंची।
आला हजरत एक्सप्रेस का निर्धारित समय 7:25 बजे का था, लेकिन यह ट्रेन 31 मिनट देरी से पहुंची। अवध असम का निर्धारित समय 11:23 बजे का है और यह ट्रेन दोपहर 2 घंटे 45 मिनट देरी से पहुंची। वहीं जम्मूतवी का निर्धारित समय 5:55 बजे का है और यह ट्रेन एक घंटा 40 मिनट लेट पहुंची। इसके अलावा जनसेवा एक्सप्रेस रद्द रही। स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद आजम ने बताया कि सर्दी के बीच ट्रेनें लेट हो रही हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर। रविवार को भी 10 ट्रेनें लेट रहीं जबकि एक जनसेवा एक्सप्रेस रद्द की गई। इस बीच यात्री घंटों ट्रेन का इंतजार करते रहे। शाम को भी यात्री स्टेशन पर इंतजार करते दिखाई दिए।
रविवार को तेज धूप निकलने के साथ लोगों को काफी राहत मिली, लेकिन रेलवे स्टेशन पर यात्री इंतजार करते दिखे। यहां पर कई ट्रेनें एक से तीन घंटे तक लेट रहीं। इनमें पदमावत एक्सप्रेस का निर्धारित समय 2:14 बजे का है और यह ट्रेन 42 मिनट लेट रही। लखनऊ मेल 14 मिनट तक देरी से पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, नौचंदी एक्सप्रेस का निर्धारित समय 2:40 का है और यह ट्रेन दो घंटे आठ मिनट देरी से पहुंची। सत्याग्रह एक्सप्रेस का निर्धारित समय 3:13 बजे है, जबकि यह ट्रेन एक घंटा सात मिनट तक लेट रही। शहीद एक्सप्रेस 27 मिनट तक देरी से पहुंची।
इंटरसिटी एक्सप्रेस का निर्धारित समय 5:51 बजे का है, जबकि यह ट्रेन एक घंटा 54 मिनट देरी से पहुंची। बाघ एक्सप्रेस का निर्धारित समय 6:05 बजे का है और यह ट्रेन दो घंटे एक मिनट तक देरी से पहुंची।
आला हजरत एक्सप्रेस का निर्धारित समय 7:25 बजे का था, लेकिन यह ट्रेन 31 मिनट देरी से पहुंची। अवध असम का निर्धारित समय 11:23 बजे का है और यह ट्रेन दोपहर 2 घंटे 45 मिनट देरी से पहुंची। वहीं जम्मूतवी का निर्धारित समय 5:55 बजे का है और यह ट्रेन एक घंटा 40 मिनट लेट पहुंची। इसके अलावा जनसेवा एक्सप्रेस रद्द रही। स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद आजम ने बताया कि सर्दी के बीच ट्रेनें लेट हो रही हैं।