{"_id":"69640a98ecefdf9b440259bc","slug":"the-allegation-of-selling-the-child-was-not-proved-in-the-investigation-rampur-news-c-282-1-rmp1023-161846-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: जांच में नहीं साबित हुआ बालक को बेचने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: जांच में नहीं साबित हुआ बालक को बेचने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दो बहनों के विवाद में फंसे युवक का शांतिभंग में चालान
संवाद न्यूज एजेंसी
सैदनगर। साली से अवैध संबंध के बाद बेटे को बेचने का आरोप पुलिस जांच में साबित नहीं हो सका। दो बहनों के विवाद में फंसे युवक का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर मामला निपटा दिया।
अजीम नगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की शादी 10 साल पहले स्वार थाना क्षेत्र में हुई थी। उसकी बड़ी साली विधवा है और उसके पांच बच्चे हैं। बहन के पति की मौत के बाद ग्रामीण की पत्नी को पति और विधवा साली के बीच प्रेम प्रसंग का शक हो गया। साली काशीपुर में रहती है। दोनों बहनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा।
विवाद बढ़ने पर बात मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद पत्नी ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस आरोपी पति को अजीमनगर थाने ले गई और शांतिभंग में चालान कर दिया।
पुलिस जांच में यह आरोप भी साबित नहीं हो सका कि युवक ने बच्चे के पैदा होने के बाद उसे बेचकर निजी अस्पताल का बिल चुकाया है। थानाध्यक्ष कर्मपाल सिंह ने बताया कि बच्चे को बेचने का कोई मामला जांच में सामने नहीं आया है। युवक का विधवा साली से प्रेम प्रसंग को लेकर पत्नी से विवाद चल रहा था, इसी दौरान मारपीट हुई थी। इसी आधार पर युवक का शांतिभंग में चालान किया गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सैदनगर। साली से अवैध संबंध के बाद बेटे को बेचने का आरोप पुलिस जांच में साबित नहीं हो सका। दो बहनों के विवाद में फंसे युवक का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर मामला निपटा दिया।
अजीम नगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की शादी 10 साल पहले स्वार थाना क्षेत्र में हुई थी। उसकी बड़ी साली विधवा है और उसके पांच बच्चे हैं। बहन के पति की मौत के बाद ग्रामीण की पत्नी को पति और विधवा साली के बीच प्रेम प्रसंग का शक हो गया। साली काशीपुर में रहती है। दोनों बहनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवाद बढ़ने पर बात मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद पत्नी ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस आरोपी पति को अजीमनगर थाने ले गई और शांतिभंग में चालान कर दिया।
पुलिस जांच में यह आरोप भी साबित नहीं हो सका कि युवक ने बच्चे के पैदा होने के बाद उसे बेचकर निजी अस्पताल का बिल चुकाया है। थानाध्यक्ष कर्मपाल सिंह ने बताया कि बच्चे को बेचने का कोई मामला जांच में सामने नहीं आया है। युवक का विधवा साली से प्रेम प्रसंग को लेकर पत्नी से विवाद चल रहा था, इसी दौरान मारपीट हुई थी। इसी आधार पर युवक का शांतिभंग में चालान किया गया है।