{"_id":"69640a800d9457094602004b","slug":"police-register-fir-after-uproar-over-discovery-of-protected-animal-remains-rampur-news-c-282-1-smbd1026-161810-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: संरक्षित पशु के अवशेष मिलने पर हंगामे के बाद पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: संरक्षित पशु के अवशेष मिलने पर हंगामे के बाद पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
टांडा। बाजपुर मार्ग पर ताज गैस एजेंसी के पास संरक्षित पशु के अवशेष मिलने से मचे हंगामे के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बजरंग दल के प्रदर्शन और सड़क जाम के एक दिन बाद चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
शनिवार को टांडा–बाजपुर मुख्य मार्ग पर ताज गैस एजेंसी के पास संरक्षित पशु के अवशेष मिलने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए थे। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और करीब एक घंटे तक सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया था, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। मामले में ग्राम फत्तेवाला निवासी चौकीदार राजपाल ने थाना टांडा में तहरीर दी है। सीओ का कहना है कि अवशेषों की जांच कराई जा रही है और सीसीटीवी सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। संवाद
Trending Videos
शनिवार को टांडा–बाजपुर मुख्य मार्ग पर ताज गैस एजेंसी के पास संरक्षित पशु के अवशेष मिलने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए थे। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और करीब एक घंटे तक सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया था, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। मामले में ग्राम फत्तेवाला निवासी चौकीदार राजपाल ने थाना टांडा में तहरीर दी है। सीओ का कहना है कि अवशेषों की जांच कराई जा रही है और सीसीटीवी सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन