{"_id":"6931f38be8a5a1f9bb0babdc","slug":"51-schools-left-out-of-the-list-of-examination-centres-filed-objections-rampur-news-c-282-1-rmp1027-159268-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर हुए 51 स्कूलों ने दर्ज कराई आपत्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर हुए 51 स्कूलों ने दर्ज कराई आपत्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए जिले के 74 स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। इसमें अभी तक 51 स्कूल संचालकों ने आपत्तियां डीआइओएस कार्यालय को दी हैं। कुछ ने तो अपने स्कूलों को केंद्र बनाए जाने की मांग की है तो कुछ ने बच्चों का केंद्र दूर हो जाने की शिकायत की है।
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों को लेकर आईं आपत्तियों का निस्तारण डीएम की ओर से गठित कमेटी की ओर से किया जाएगा। इसके बाद यहां से इसे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहीं से परीक्षा केंद्रों को तय किया जाएगा। परीक्षा के लिए जिले के 237 कॉलेजों में से 74 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए विभाग की ओर से सूची जारी की गई है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए इस बार हाईस्कूल में 25518 और इंटर में 21248 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। पिछली बार 72 कालेजों को केंद्र बनाया गया था। विभाग की ओर से चयनित कॉलेजाें की सूची जारी कर दी गई है। जिस पर 51 स्कूल संचालकों ने आपत्ति दर्ज कराई है।
-- -- -- -- -- -- --
बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों की सूची सार्वजनिक कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों की सूची पर 51 आपत्तियां आई हैँ। इन आपत्तियों पर जनपदीय समिति की बैठक में निर्णय लेने के बाद बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहीं से केंद्रों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
- अंजलि अग्रवाल, डीआईओएस
Trending Videos
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों को लेकर आईं आपत्तियों का निस्तारण डीएम की ओर से गठित कमेटी की ओर से किया जाएगा। इसके बाद यहां से इसे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहीं से परीक्षा केंद्रों को तय किया जाएगा। परीक्षा के लिए जिले के 237 कॉलेजों में से 74 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए विभाग की ओर से सूची जारी की गई है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए इस बार हाईस्कूल में 25518 और इंटर में 21248 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। पिछली बार 72 कालेजों को केंद्र बनाया गया था। विभाग की ओर से चयनित कॉलेजाें की सूची जारी कर दी गई है। जिस पर 51 स्कूल संचालकों ने आपत्ति दर्ज कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों की सूची सार्वजनिक कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों की सूची पर 51 आपत्तियां आई हैँ। इन आपत्तियों पर जनपदीय समिति की बैठक में निर्णय लेने के बाद बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहीं से केंद्रों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
- अंजलि अग्रवाल, डीआईओएस