{"_id":"6931f3c4ad8abca05500c618","slug":"registration-of-pet-dogs-is-a-distant-dreamno-survey-notice-rampur-news-c-282-1-rmp1001-159231-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन तो दूर की बात है...सर्वे न नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन तो दूर की बात है...सर्वे न नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। खूंखार कुत्तों का बधियाकरण और पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन तो छोड़िए। पालिका की ओर से अभी तक पालतू कुत्तों का न तो सर्वे किया गया और न ही कुत्ता स्वामियों को नोटिस दिया गया है। सीएम के निर्देश के बाद भी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। कार्रवाई न होने पर कुत्ते पालने वाले भी रूचि नहीं दिखा रहे हैं।
शहर में कुत्तों को लेकर लोग काफी ज्यादा परेशान है। बधियाकरण की अगर बात करें तो अभी तक कुत्तों को पकड़ने का काम नहीं किया जा सका है। बताया जा रहा है कि अभी जो टीम कुत्तों को पकड़ने वाली है वह लखनऊ ट्रेनिंग के लिए भेजी गई है। अब अगला महीना शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं किया गया। इसके अलावा सीएम के निर्देश थे कि शहर में जो पालतू कुत्ते हैं, उनकी पालिका में संख्या दर्ज होनी चाहिए, लेकिन अभी यह काम भी शुरू नहीं किया जा सका।
पालिका की अगर बात करें तो 1990 से 2000 तक कुछ कुत्ते दर्ज थे, उसके बाद से एक भी पालतू कुत्ता दर्ज नहीं किया जा सका है। अभी मिले निर्देश के बाद भी इस तरफ कदम नहीं उठाया गया है। अभी तक कोई सर्वे नहीं किया गया है और न ही कोई नोटिस अब तक शहर में किसी व्यक्ति को दिया गया है। इस वजह से लोग भी पालिका में आकर कुत्तों को दर्ज नहीं करा रहे हैं।
पालिका की सुस्ती और लोगों में जागरुकता की कमी के चलते यह दिक्कत आ रही है और लोग पालिका नहीं पहुंच रहे है। अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन जल्द ही कराया जाएगा।
Trending Videos
शहर में कुत्तों को लेकर लोग काफी ज्यादा परेशान है। बधियाकरण की अगर बात करें तो अभी तक कुत्तों को पकड़ने का काम नहीं किया जा सका है। बताया जा रहा है कि अभी जो टीम कुत्तों को पकड़ने वाली है वह लखनऊ ट्रेनिंग के लिए भेजी गई है। अब अगला महीना शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं किया गया। इसके अलावा सीएम के निर्देश थे कि शहर में जो पालतू कुत्ते हैं, उनकी पालिका में संख्या दर्ज होनी चाहिए, लेकिन अभी यह काम भी शुरू नहीं किया जा सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
पालिका की अगर बात करें तो 1990 से 2000 तक कुछ कुत्ते दर्ज थे, उसके बाद से एक भी पालतू कुत्ता दर्ज नहीं किया जा सका है। अभी मिले निर्देश के बाद भी इस तरफ कदम नहीं उठाया गया है। अभी तक कोई सर्वे नहीं किया गया है और न ही कोई नोटिस अब तक शहर में किसी व्यक्ति को दिया गया है। इस वजह से लोग भी पालिका में आकर कुत्तों को दर्ज नहीं करा रहे हैं।
पालिका की सुस्ती और लोगों में जागरुकता की कमी के चलते यह दिक्कत आ रही है और लोग पालिका नहीं पहुंच रहे है। अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन जल्द ही कराया जाएगा।