{"_id":"6931f4810562d8ffe901a90e","slug":"scrapped-government-vehicles-will-be-converted-into-food-vans-rampur-news-c-15-1-mbd1058-784344-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: कबाड़ हो चुके सरकारी वाहनों को बनाया जाएगा फूड वैन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: कबाड़ हो चुके सरकारी वाहनों को बनाया जाएगा फूड वैन
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। जिला प्रशासन कबाड़ हो चुके 50 सरकारी वाहनों को फूड वैन में बदलकर वेंडरों को देगा। जल्द ही ये वैन शहर के अलग-अलग क्षेत्र में दिखाई देंगी। इसका खर्च जिला प्रशासन उठाएगा। कलक्ट्रेट में वैन बनाने का काम शुरू हो गया है।
जिले में 50 सरकारी वाहन अलग-अलग जगह धूल फांक रहे हैं। ये ऐसे वाहन हैं जो अपनी आयु पूरी कर चुके हैं और विभाग इनका प्रयोग नहीं कर रहा है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने इन वाहनों को फूड वाहन में विकसित करने का निर्णय लिया है। कलक्ट्रेट में यह काम भी शुरू हो गया है। इन्हें शहर में अलग-अलग जगह लगाया जाएगा। नगर पालिका इसके लिए वेडिंग जोन का चुनाव करेगी। इन वेंडिग जोन में ही ये फूड वैन खड़ी होगी। कभी विकास कार्य के लिए उस स्थान की आवश्यकता हुई तो वहां से इन फूड वैन को हटा दिया जाएगा। इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा।
Trending Videos
जिले में 50 सरकारी वाहन अलग-अलग जगह धूल फांक रहे हैं। ये ऐसे वाहन हैं जो अपनी आयु पूरी कर चुके हैं और विभाग इनका प्रयोग नहीं कर रहा है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने इन वाहनों को फूड वाहन में विकसित करने का निर्णय लिया है। कलक्ट्रेट में यह काम भी शुरू हो गया है। इन्हें शहर में अलग-अलग जगह लगाया जाएगा। नगर पालिका इसके लिए वेडिंग जोन का चुनाव करेगी। इन वेंडिग जोन में ही ये फूड वैन खड़ी होगी। कभी विकास कार्य के लिए उस स्थान की आवश्यकता हुई तो वहां से इन फूड वैन को हटा दिया जाएगा। इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन