{"_id":"69601b8b7c460781040e2933","slug":"after-meeting-the-sp-leader-in-jail-his-wife-dr-tazeen-fatima-leveled-allegations-rampur-news-c-282-1-rmp1023-161678-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"आजम खां जेल में बीमार, बेड तक नहीं मिला : डॉ. तजीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आजम खां जेल में बीमार, बेड तक नहीं मिला : डॉ. तजीन
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। सपा नेता आजम खां इन दिनों बीमार हैं। उनको जेल में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। यह बात सपा आजम खां की पत्नी डॉक्टर तजीन फात्मा ने जेल में आजम खां से मिलने के बाद कही। उन्होंने कहा कि आजम को बेड तक नहीं दिया गया है, वह जमीन पर सो रहे हैं।
सपा नेता आजम खां इस वक्त बेटे अब्दुल्ला आजम खां के दो पैन कार्ड के मामले में रामपुर जेल में बंद हैं। उनको कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है।
आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा ने कहा कि जेल में आजम खां को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इतनी सर्दी में वे जमीन पर सो रहे हैं। कहा कि जेल में आजम खां को बुखार और खांसी की शिकायत है। राजनेता कैदी के तौर पर उनको जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं, वह नहीं मिल रही हैं।
इसको लेकर उन्होंने जेल प्रशासन से कई बार कहा है। इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। आजम खां की पत्नी अपने बड़े बेटे अदीब आजम और परिजनों के साथ बृहस्पतिवार को जेल पहुंची थीं।
Trending Videos
सपा नेता आजम खां इस वक्त बेटे अब्दुल्ला आजम खां के दो पैन कार्ड के मामले में रामपुर जेल में बंद हैं। उनको कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है।
आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा ने कहा कि जेल में आजम खां को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इतनी सर्दी में वे जमीन पर सो रहे हैं। कहा कि जेल में आजम खां को बुखार और खांसी की शिकायत है। राजनेता कैदी के तौर पर उनको जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं, वह नहीं मिल रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसको लेकर उन्होंने जेल प्रशासन से कई बार कहा है। इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। आजम खां की पत्नी अपने बड़े बेटे अदीब आजम और परिजनों के साथ बृहस्पतिवार को जेल पहुंची थीं।