{"_id":"696017e6dff3f4d0c00b61b9","slug":"dispute-over-sharing-of-bus-fare-leads-to-filing-of-fir-against-six-people-rampur-news-c-282-1-rmp1016-161643-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: बस के किराये में हिस्सेदारी पर विवाद, छह पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: बस के किराये में हिस्सेदारी पर विवाद, छह पर प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहबाद। मित्रपुर निवासी एक बस मालिक ने छह लोगों पर जबरन हिस्सेदारी की मांग और जानलेवा धमकियां देने का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
निसार बैग ने कोतवाली में दर्ज शिकायत में बताया कि वह सिरौली, बरेली से दिल्ली चलने वाली बस का मालिक था। सिरौली के रहबर उर्फ बिलाल, गोहर खां, इमरान, कामरान, नन्हूं और एक अज्ञात व्यक्ति लंबे समय से उससे बस में 50 प्रतिशत जबरन हिस्सेदारी की मांग कर रहे थे और उसे मानसिक प्रताड़ित कर रहे थे।
परेशान होकर निसार ने लगभग आठ माह पहले यह बस मुरादाबाद के बिलारी निवासी एक युवक को बेच दी। लेकिन बस बिकने के बाद भी आरोपियों की धमकियां बंद नहीं हुईं। आरोपियों ने निसार के इकलौते बेटे अफजाल बेग को, जो अब उसी बस का चालक है, जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। आरोप है कि फोन पर अफजाल से साफ कहा गया कि अगर वह सिरौली में बस चलाएगा तो उसे मार दिया जाएगा।
निसार ने आरोप लगाया कि आरोपियों का एक रिश्तेदार खुद को दिल्ली इंटेलिजेंस के डीआईजी का ड्राइवर बताकर रौब जमा रहा है। उससे कहा जा रहा है कि वह बस वापस लेकर आरोपियों को साझेदारी दे, नहीं तो सिरौली-दिल्ली रूट पर बस चलने नहीं दी जाएगी।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एएसपी अनुराग सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
निसार बैग ने कोतवाली में दर्ज शिकायत में बताया कि वह सिरौली, बरेली से दिल्ली चलने वाली बस का मालिक था। सिरौली के रहबर उर्फ बिलाल, गोहर खां, इमरान, कामरान, नन्हूं और एक अज्ञात व्यक्ति लंबे समय से उससे बस में 50 प्रतिशत जबरन हिस्सेदारी की मांग कर रहे थे और उसे मानसिक प्रताड़ित कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परेशान होकर निसार ने लगभग आठ माह पहले यह बस मुरादाबाद के बिलारी निवासी एक युवक को बेच दी। लेकिन बस बिकने के बाद भी आरोपियों की धमकियां बंद नहीं हुईं। आरोपियों ने निसार के इकलौते बेटे अफजाल बेग को, जो अब उसी बस का चालक है, जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। आरोप है कि फोन पर अफजाल से साफ कहा गया कि अगर वह सिरौली में बस चलाएगा तो उसे मार दिया जाएगा।
निसार ने आरोप लगाया कि आरोपियों का एक रिश्तेदार खुद को दिल्ली इंटेलिजेंस के डीआईजी का ड्राइवर बताकर रौब जमा रहा है। उससे कहा जा रहा है कि वह बस वापस लेकर आरोपियों को साझेदारी दे, नहीं तो सिरौली-दिल्ली रूट पर बस चलने नहीं दी जाएगी।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एएसपी अनुराग सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।