{"_id":"697a76a32fe07b4f170b4004","slug":"electricity-supply-to-100-villages-including-swar-was-disrupted-for-14-hours-rampur-news-c-282-1-smbd1029-163024-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: स्वार समेत सौ गांवों की बिजली आपूर्ति 14 घंटे रही ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: स्वार समेत सौ गांवों की बिजली आपूर्ति 14 घंटे रही ठप
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 29 Jan 2026 02:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वार। टांडा और स्वार के बीच 33 हजार केवी हाईटेंशन लाइन में ब्रेकडाउन आ जाने से नगर समेत लगभग एक सौ गांवों की बिजली आपूर्ति लगभग 14 घंटे ठप रही। इस दौरान लोग पेयजल संकट से भी जूझे।
मंगलवार दोपहर बाद मौसम तब्दील होने के बाद हवा संग तेज बारिश शुरू हो गई थी। रात बादलों की गड़गड़ाहट के बीच फिर से तेज बारिश हुई। इसी दौरान बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद रातभर बिजली ठप रही। पता चला कि टांडा से स्वार आ रही हाईटेंशन लाइन और लालपुर बिजली घर से देहात के बिजली घर की लाइनों में ब्रेकडाउन है। पेट्रोलिंग की गई तब पता चला कि स्वार से टांडा के बीच कई जगह पेड़ों की टहनिया लाइन पर झूल रही थीं। इन्हें हटाने और लाइन दुरुस्त करने में सुबह लगभग आठ बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति ठप होने से लोगों को भारी परेशानी हुई।
एसडीओ हरि दीपक यादव ने का कहना है कि मौसम खराब होने से लाइन ब्रेकडाउन में चली गई थी, जिसको ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गई। संवाद
Trending Videos
मंगलवार दोपहर बाद मौसम तब्दील होने के बाद हवा संग तेज बारिश शुरू हो गई थी। रात बादलों की गड़गड़ाहट के बीच फिर से तेज बारिश हुई। इसी दौरान बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद रातभर बिजली ठप रही। पता चला कि टांडा से स्वार आ रही हाईटेंशन लाइन और लालपुर बिजली घर से देहात के बिजली घर की लाइनों में ब्रेकडाउन है। पेट्रोलिंग की गई तब पता चला कि स्वार से टांडा के बीच कई जगह पेड़ों की टहनिया लाइन पर झूल रही थीं। इन्हें हटाने और लाइन दुरुस्त करने में सुबह लगभग आठ बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति ठप होने से लोगों को भारी परेशानी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीओ हरि दीपक यादव ने का कहना है कि मौसम खराब होने से लाइन ब्रेकडाउन में चली गई थी, जिसको ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गई। संवाद
